वाराणसी। ज्ञानवापी के लॉर्ड विश्वेश्वर मामले में सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट के न्यायधीश युगल शंभू द्वारा शुक्रवार को दिए गए आदेश का मुस्लिम पक्ष ने स्वागत किया है। मुफ्ती ए बनारस मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी ने इस फैसले पर अपनी संतुष्टि जताई है।
मौलाना नोमानी ने कहा कि यह एक अच्छा निर्णय है और हम इसकी सराहना करते हैं। हमें उम्मीद है कि भविष्य में भी कोर्ट से इस प्रकार के न्याय और सच्चाई से जुड़े निर्णय आएंगे। हमें पहले से ही कोर्ट पर विश्वास था और हम इस प्रक्रिया में भरोसा रखते हैं।
उन्होंने हिंदू पक्ष द्वारा उच्च न्यायालय में अपील करने की संभावना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर हमारे खिलाफ कोई कदम उठाया गया तो हम भी उसी तरह का रास्ता अपनाएंगे। अगर हिंदू पक्ष अपील करता है, तो हम भी कानूनी लड़ाई में शामिल होंगे। इसके साथ ही, मौलाना अब्दुल बासित नोमानी ने सभी समुदायों से शांति, सौहार्द और भाईचारे को बनाए रखने की अपील की, ताकि समाज में आपसी समझ और सहयोग का माहौल बना रहे।