वाराणसी। चौबेुपर क्षेत्र के राजापुर गांव में एक महिला से छेड़खानी व मारपीट किए जाने के मामले में महिला ने छह आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। राजापुर गांव में पांच अप्रैल को प्रतिभा सिंह अपने घर में सोई हुई थी। आरोप है कि गांव कोटवां सारनाथ का रमेश यादव उर्फ बबलू और गुलाब यादव पुत्र बेदी यादव महिला के घर में घुसे।
जिस कमरे में महिला की सास और बेटा सोया था उस कमरे को रमेश उर्फ बबलू ने बाहर से कुंडी लगा दिया और महिला से कमरे में जाकर उसके साथ छेड़खानी की। महिला ने उसका विरोध किया तो तो उसने महिला का मुंह दबा दिया। पति बेटे को जान से मारने की धमकी दी। मौका मिलते ही आरोपी रमेश यादव उर्फ बबलू कमरे से बाहर निकलकर अपने भाई गुलाब के साथ बाइक से भाग निकला।
महिला ने आरोप लगाया है कि उसने विपक्षी को एक लाख बीस हजार रूपए नगद भी दी है। घटना के कुछ देर बाद रमेश उर्फ बबलू अपनी पत्नी संजू यादव गुलाब की पत्नी व लड़की तथा अपने दो बहनों को लेकर फिर घर में घुसकर उसकी पिटाई कर दी। मामले की जानकारी पीड़ित महिला ने पुलिस को दी। पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़,घर में घुसकर मारपीट आदि कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है।