फ्रांस के जाने-माने एस्ट्रोलॉजर नास्त्रेदमस की आज से 500 वर्ष पूर्व की गई कई भविष्यवाणियां सही साबित हुई हैं. वर्ष 1555 में प्रकाशित हुई किताब Les propheties में दुनिया के प्रति ई भविष्यवाणियाँ की गई हैं. नास्त्रेदमस की ये किताब आज 500 साल बाद भी आज के जेनेरेशन में लोकप्रिय है. इसके पीछे एक प्रमुख कारण यह भी है कि इसमें लिखी भविष्यवाणी अक्सर सच साबित हुई है. आइये जानते हैं इस किताब के अनुसार, 2023 कैसा रहेगा.
युद्ध के संकेत
नास्त्रेदमस की किताब में 2023 के लक्षण कुछ अच्छे नहीं दिख रहे. इसके अनुसार, 2023 में किसी बड़े युद्ध के संकेत मिल रहे हैं. फ़िलहाल दुनिया में रूस और यूक्रेन के बीच टकराव की जो स्थितियां हैं, वह इस वर्ष बड़ा रूप ले सकती हैं. जिससे कि नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी सच साबित हो सकती है.
मंगल पर जीवन
नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी के अनुसार, इस वर्ष इंसान मंगल ग्रह पर जाकर जीवन की खोज कर सकता है. हाल ही में SpaceX के फाउंडर और ट्विटर के मालिक ने 2029 तक मंगल गृह पर कदम रखने की बात कही थी. यही ये 2023 में ऐसा कर पाए, तो नास्त्रेदमस की ये भी भविष्यवाणी सच साबित हो जाएगी.
बड़ा आर्थिक संकट
कोरोना महामारी और रूस यूक्रेन युद्ध से दुनिया में आर्थिक उथल-पुथल मची हुई है. इसका असर पूरी दुनिया पर पड़ रहा है. इस आर्थिक संकट से लोगों की कॉस्ट ऑफ़ लिविंग भी बढ़ रही है. भविष्यवाणी के अनुसार, 2023 में यह आर्थिक संकट लोगों को और ज्यादा परेशान कर सकता है.
ग्लोबल वार्मिंग
ग्लोबल वार्मिंग से दुनिया लम्बे समय से जूझ रही है. यह कोई नया मुद्दा नहीं है. इस पर की गई भविष्यवाणी के अनुसार, 2023 में वैश्विक ताप में वृद्धि होगी. जिससे समुद्र का स्तर बढ़ेगा. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि समुद्र का स्तर बढ़ने और ग्लेशियर पिघलने से कोरोना जैसी ढेरों महामारी जन्म ले सकती है.