Notice and Warning : किसानों को सही रेट बीज उपलब्ध कराने, बीज की कालाबाजारी रोकने और बीज की गुणवत्ता बनाए रखने के उद्देश्य समय-समय पर चलाये जाने वाले जांच अभियान के तहत शनिवार को भी जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित बीज की दुकानों की जांच की गयी। इस दौरान एक कारोबारी को नोटिस {Notice and Warning} जारी की गयी। इसके अलावा पांच व्यवसायियों को चेताया गया।
ये भी पढ़ें : जुआ-सट्टे की लत में हो रहा ज़िंदगी का सौदा : रातोंरात करोड़पति बनने की चाह में बर्बाद हो रही जिंदगियां
इस मुहिम के लिए बीज निरीक्षकों एवं कई महकमों के अफसरों की टीमें बनायी गयी थीं। छापे के दौरान कुल 31 दुकानों की जांच कर लैब टेस्ट के लिए बीज के 15 नमूने एकत्र किये गये। मौके पर दुकान बंद पाये जाने पर राजातालाब क्षेत्र स्थित ज्योति हाईब्रिड बीज भंडार को कारण बताओ नोटिस {Notice and Warning}जारी किया गया। जबकि बीजों का रख-रखाव में लापरवाही और आधे-अधूरे अभिलेख दर्ज किये जाने पर राजातालाब इलाके में संकर हाईब्रिड सीड्स, जैविक खेती बीज भण्डार एवं हिन्दुस्तान सीड स्टोर एवं दासेपुर में श्याम बीज भंडार और तरना बाजार स्थित पटेल बीज घर को चेतावनी {Notice and Warning}दी गयी।
Notice and Warning : जिला कृषि अधिकारी ने साझा की जानकारी
जिला कृषि अधिकारी संगम सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनपद में बीज की कोई कमी नहीं है। इस प्रकार का अभियान {Notice and Warning} आगे भी जारी रहेगा। छापेमारी के लिए गठित टीमों में उनके अलावा जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी आरपी सिंह, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी निरूपमा सिंह, पीओ नेडा एसके गुप्ता, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक रोहित कुमार सिंह तथा जिला उद्यान अधिकारी सुभाष कुमार रहे।