बनारस (Banaras) में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को कमिश्नरेट पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए एक नोटिस जारी किया है। कमिश्नरेट पुलिस ने पाकिस्तानी वीजा पर बनारस में रह रहे कुल 10 लोगों को नोटिस जारी कर उन्हें जरूरत पड़ने पर तत्काल शहर खाली करने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। इन नागरिकों में अभी हाल में ही बनारस आए 75 वर्षीय बुजुर्ग को भी चेताया गया है।
हालांकि, इन पाकिस्तानी नागरिकों को कोई तत्काल निष्कासन का आदेश नहीं दिया गया है, लेकिन उन्हें पहले से ही अलर्ट किया गया है ताकि आने वाले समय में किसी सरकारी दिशा-निर्देश पर वे तत्काल अपनी प्रतिक्रिया दे सकें।
Banaras: नोटिस में साफ-साफ़ दी गई हिदायत
कमिश्नरेट पुलिस के मुताबिक, ये सभी नागरिक किसी न किसी कारणवश लंबे समय से बनारस में ठहरे हुए हैं। इनमें से नौ लोग लंबे समय के वीजा पर हैं, जो विवाह, तलाक या स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते भारत में रुके हुए हैं। इन लोगों में दो महिलाएं भी शामिल हैं।
वहीं, शिवपुर इलाके (Banaras) में हाल ही में आया एक 75 वर्षीय बुजुर्ग भी शामिल है, जिसे अलग से नोटिस थमाते हुए आगाह किया गया है कि वह किसी भी संभावित सरकारी आदेश के तहत तत्काल वापसी की तैयारी रखे।
सुरक्षा कारणों से उठाए गए इस कदम को लेकर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल सभी पाकिस्तानी नागरिकों (Banaras) को केवल सूचित किया गया है कि किसी भी समय शासन के निर्देश के अनुसार उन्हें शहर छोड़ना पड़ सकता है। इससे पहले से ही रह रहे लोगों के दस्तावेजों और वीजा की वैधता की भी जांच की जा रही है।