आज 3 दिसंबर को विश्व दिव्यांग दिवस है। ऐसे में जगह-जगह पर तमाम कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में नारायण रेकी सत्संग परिवार वाराणसी {NRSP} की ओर से विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर एक पदयात्रा का आयोजन किया गया। इस पदयात्रा का नेतृत्व नारायण रेकी सत्संग परिवार वाराणसी की केंद्र प्रमुख अनिता भालोटिया ने किया

इसके साथ ही पदयात्रा में सभी एनआरएसपी {NRSP} सदस्यों व महिलाओं ने धर्मसंघ से संकट मोचन मंदिर तक लगभग 3 किमी का सफ़र तय किया और इस दौरान सभी लोग राम राम की माला जपते हुए चलते नजर आयें ऐसे में शिव की नगरी शिवमय के साथ-साथ राममय हो गयी और इस राम-राम के जप की गूंज से सारा वातावरण सकारात्मक हो गया।
NRSP : हर घर गूंजे राम-राम और नारायण-नारायण की गूंज से
इसके बारे में बताते हुए एनआरएसपी {NRSP} वाराणसी की सेण्टर हेड ने बताया कि हमारी गुरु राजेश्वरी मोदी जी के द्वारा लगातार सकारात्मक रहने का ज्ञान दिया जाता है और इसके लिए दूसरों को भी जागरूक किया जाता है इसका उद्देश्य यही है कि हर घर में राम-राम की धुन और नारायण-नारायण की गूंज रहें और आज 3 दिसम्बर दिव्यांग दिवस है और यह पदयात्रा उन्ही को समर्पित है।

आपको बता दें कि विश्व दिव्यांग दिवस पर नारायण रेकी सत्संग परिवार {NRSP} की ओर से निकाली गयी इस पदयात्रा का उद्देश्य दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकारों और उनके जीवन में समान अवसरों के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।

वहीं नारायण रेकी सत्संग परिवार {NRSP} का उद्देश्य है कि हर व्यक्ति तन-मन-धन और संबंधों से स्वस्थ हो और सभी का जीवन उन्नति प्रगति सेहत और सफ़लता से परिपूर्ण हो।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी शांति देवी रूंगटा रही। इसके आलावा अंजू ड्रोलिया, उर्मिला डीडवानिया, अनिता जसराजपुरिया, समता डीडवानिया, रेखा सोमानी, मुक्ति मुंद्रा, शिखा अग्रवाल, सीता जायसवाल, अंजू अग्रवाल, मधु अग्रवाल और कुसुम अग्रवाल सहित सभी सदस्यों ने पदयात्रा में शामिल होकर इसकी गरिमा बढ़ाई।
Amazing pad yatra …. ram ram 108+21