वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ और भारत माता मंदिर के धरोहर को रोपवे (Ropeway) निर्माण के नाम पर नष्ट किए जाने के विरोध में एनएसयूआई कार्यकतार्ओं ने मंगलवार को जिलाध्यक्ष ऋषभ पांडेय के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के गेट नंबर-1 पर धरना प्रदर्शन दिया। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ने बताया कि काशी में विकास के नाम पर हमारी सांस्कृतिक धरोहरों को लगातार मिटाया जा रहा है।
काशी विद्यापीठ स्थित भारत माता का मंदिर देश का इकलौता मंदिर है, जो हमारे विश्वविद्यालय के साथ-साथ काशी सहित पूरे देश की धरोहर है। जिसे नष्ट किया जा रहा है, विद्यापीठ के छात्र एवं एनएसयूआई कार्यकर्ता इसे कभी बर्बाद होते नहीं देख सकते। धरना प्रदर्शन करने वालों में एनएसयूआई महानगर अध्यक्ष संदीप पाल, प्रदेश महासचिव नीरज पांडेय, जतिन पटेल, अनुराग पाठक, विकास मानी पाल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।