रोटरी क्लब वाराणसी (Varanasi) का आठवां शपथ ग्रहण समारोह 31 अगस्त 2024 को मलदहिया स्थित एक होटल में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वाराणसी शहर के महापौर अशोक तिवारी और विशेष अतिथि प्रसिद्ध लोक गायिका अर्चना महास्कर ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। नव नियुक्त अध्यक्ष योगेश अग्रवाल और सचिव नारायण अग्रवाल ने अपने पदों की शपथ ली।

इस समारोह में दस नए सदस्यों को शपथ दिलाते हुए उन्हें रोटरी की पिन एवं किट प्रदान कर रोटरी वाराणसी (Varanasi) परिवार की सदस्यता दिलाई गई। मुख्य अतिथि ने क्लब के द्वारा किए गए अभी तक के कार्यकर्मों की भूरि भूरि प्रसंशा की और नगर निगम की तरफ से पूर्ण सहयोग प्रदान करने का भरोसा दिया।
Varanasi: स्लोगन “पौधा मेरी जान वृक्ष मेरा परिवार” का विमोचन
इस अवसर पर क्लब का इस वर्ष का स्लोगन “पौधा मेरी जान वृक्ष मेरा परिवार” का विमोचन कराया गया और सभी सदस्यों को पौधारोपण के कार्यकर्मों (Varanasi) को करने की सलाह दी गई। विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध लोक गायिका अर्चना महास्कर ने कजरी की प्रस्तुति दी और क्लब में होने वाले कार्यकर्मों की सराहना की।
क्लब की छह महिलाओं को शिक्षा (Varanasi) के छेत्र में उल्लेखनीय कार्य हेतु सम्मानित किया गया। शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य संयोजक रोट. चंद्रशेखर कपूर, रोट. मनीष खत्री, कन्वेन्यर रोट. अभय अग्रवाल एवं सह कन्वेन्यर रोट. रूपेश महाश्वरी ने किया।
इस समारोह (Varanasi) में मुख्य रुप से चार्टेड प्रेसिडेंट रोट. डॉ. अजीत सैगल, महिला शक्ति के रुप में डॉ. बेला सैगल, शिल्पी अग्रवाल, अंजू रानी, रोली अग्रवाल, अनिता अग्रवाल, संदीप बोस, डा अनिल ओहरी,आशीष बसाक, वेणु रंजन अग्रवाल, असरफ अली, गौरव मेहरोत्रा, मनोरंजन अग्रवाल, रमेश टेकरीवाल, संदीप पंड्या, शैलेंद्र अग्रवाल आशीष शुक्ल इत्यादि सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। यह जानकारी रोटरी क्लब वाराणसी के पी.आर.ओ संदीप पंड्या ने दी।