- पहड़िया मंडी के मतगणना हॉल में काउंटिंग में लगे अफसर व कर्मचारी नहीं ले जा सकेंगे मोबाइन फोन
वाराणसी। पहड़िया स्थित कृषि उत्पादन मंडी परिसर के जिन दो हॉल में शनिवार को नगर निगम के महापौर एवं पार्षद पदों की मतगणना होगी, वहां किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को मोबाइल फोन लेकर प्रवेश करने की इजाजत नहीं मिलेगी। सिर्फ निर्वाचन अधिकारी ही राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर डाटा फीडिंग के उद्देश्य से लॉगइन के लिए आवश्यक ओटीपी लेने के लिए मोबाइल फोन का उपयोग कर सकेंगे।
डीएम एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस0. राजलिंगम ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया की राज्य निर्वाचन आयोग से तय समय-सारिणी के अनुसार नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के अंतर्गत 13 मई को सुबह आठ बजे से मतगणना कार्य की समाप्ति तक कृषि उत्पादन मंडी समिति पहड़िया में काउंटिंग करायी जाएगी। आयोग के निर्देश के मुताबिक काउंटिंग हॉल में मतों की गणना कार्य में लगे अफसरों एवं कर्मचारियों को मोबाइल फोन के साथ इंट्री नहीं मिलेगी। केवल निर्वाचन अधिकारी को आयोग की वेबसाइट पर फीडिंग के लिए लॉगइन करने की जरूरत पड़ेगी। सो, मतगणना के दौरान निर्वाचन अधिकारी अपने पंजीकृत मोबाइल फोन का प्रयोग मतगणना स्थल पर कर सकते हैं। लेकिन उस फोन का प्रयोग मात्र ओटीपी प्राप्त करने के लिए होगा न कि किसी अन्य कार्य के लिए।
श्री राजलिंगम ने बताया है कि इस प्रतिबंध को देखते हुए मतगणना कार्य में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों के मोबाइल फोन जमा कराने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। उन्हें निर्देश दिया गया है कि आवश्यकतानुसार अपने विभागीय कर्मचारियों की तैनाती कर उनके साथ मंडी परिसर में निर्धारित किये गये स्थल पर शनिवार को सुबह 6.30 बजे उपस्थित रहकर काउंटिंग में लगे अफसरों-कर्मचारियों के मोबाइल फोन जमा कराएंगे और मतगणना खत्म होने के बाद फोन संबंधित लोगों को लौटाएंगे।
डीएम ने लिया तहसील राजातालाब का जायजा

नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत नगर पंचायत गंगापुर के अध्यक्ष एवं दस सदस्य पदों की मतगणना शनिवार को राजातालाब तहसील परिसर में होगी। वहां होने वाली काउंटिंग के लिए की गयी तैयारियों का मौका-मुआयना करने शुक्रवार को जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम पहुंचे। इस अवसर पर एसडीएम राजातालाब ने बताया कि मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। बैरिकेडिंग, टेबल, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल आदि सभी कवायद पूरी हो चुकी हैं। श्री राजलिंगम ने निर्देश दिया कि किसी कक्ष में मीडिया रूम बनाकर वहां पत्रकारों के बैठने के लिए कुर्सी वगैरह भी रखवा दें।