Opposition Alliance: I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक के बाद राहुल गांधी के बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार करते हुए उन्हें चीन का प्रवक्ता बताया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक में भारत के विकास के लिए कोई दृष्टिकोण नहीं था। गरीबों के उत्थान के लिए कोई रोडमैप नहीं था। किसानों या महिलाओं और बच्चों की चिंताओं को दूर करने के लिए कोई रणनीति नहीं थी।
Opposition Alliance: रविशंकर ने कहा – विपक्ष की इस बैठक का एकमात्र पीएम को गली देना
उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि बैठक (Opposition Alliance) में एकमात्र उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गाली देना है। उनकी बैठक दिशाहीन और जनता विरोधी थी। राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए रविशंकर प्रसाद ने पूछा कि क्या वे चीन के प्रवक्ता बन गये हैं? गलवान घाटी में जो कुछ हुआ, उसके बारे में भारतीय सशस्त्र बलों ने स्पष्ट रूप से कहा है लेकिन राहुल गांधी उन पर विश्वास भी नहीं करते हैं। हम क्या उम्मीद कर सकते हैं? उल्लेखनीय है कि मुंबई में इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद राहुल गांधी ने संवाददाता सम्मेलन में केन्द्र सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।