वाराणसी। काशी में लंबे अर्से के बाद बाल नाट्य महोत्सव आयोजित होने वाला है। यह महोत्सव नागरी नाटक मंडली प्रेक्षागृह में 12 नवम्बर से प्रारंभ होकर 14 नवम्बर बाल दिवस तक चलेगा। इस नाट्य महोत्सव में नगर के सौ से अधिक बाल रंगकर्मी भाग लेंगे। यह जानकारी नागरी नाटक मंडली न्यास के के सचिव डॉ० अजीत सैगल, आयोजन सचिव डॉ० रतिशंकर त्रिपाठी, प्रतियोगिता संयोजक सुमन पाठक ने गुरुवार को आयोजन स्थल पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी।
उन्होंने बताया कि महोत्सव में कुल छह नाटकों का मंचन विभिन्न संस्थाओं की ओर से किया जायेगा। प्रतियोगिता की शुरूआत निर्देशक सलीम राजा के निर्देशक में बालरंग मंडल की प्रस्तुति नानी की कहानी से होगी। दूसरे दिन सुमन पाठक के निर्देशन में नाटक का चक्कर की प्रस्तुति होगी। तीसरे दिन आलोक पांडेय के निर्देशन में डाकघर नाटक का मंचन होगा।