इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) के बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस पर हमला कर उसे हाईजैक कर लिया। इस हमले में 20 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई, जबकि 182 यात्रियों को बंधक बना लिया गया। BLA ने दावा किया कि उसने एक ड्रोन भी मार गिराया है।
टनल उड़ाकर ट्रेन को किया डिरेल
यह हमला मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे उस समय हुआ जब क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस बलूचिस्तान के बोलान जिले के माशकाफ इलाके में पहुंची। BLA ने टनल नंबर-8 के पास रेलवे ट्रैक को विस्फोटक से उड़ा दिया, जिससे ट्रेन पटरी से उतर गई। इसके बाद BLA के लड़ाकों ने ट्रेन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें ट्रेन चालक सहित कई लोग घायल हो गए।
हमले के समय ट्रेन में पाकिस्तानी सेना, पुलिस, एंटी-टेररिज्म फोर्स (ATF) और इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के कई अधिकारी मौजूद थे, जो पंजाब जा रहे थे। इन अधिकारियों ने जवाबी फायरिंग की, लेकिन BLA के लड़ाकों ने ट्रेन पर पूरी तरह कब्जा जमा लिया। इस मुठभेड़ में 11 सुरक्षाकर्मी मारे गए।
BLA का बयान – हमने सेना के जवानों को ही बंधक बनाया
BLA ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए बयान जारी किया। संगठन ने कहा कि उन्होंने महिलाओं, बच्चों और बलूच यात्रियों को छोड़ दिया, लेकिन पाकिस्तानी सेना और सुरक्षा बलों के जवानों को बंधक बना लिया। BLA के अनुसार, इस ऑपरेशन का नेतृत्व उनकी फिदायीन यूनिट और मजीद ब्रिगेड कर रही है, जिसे STOS, फतेह स्क्वाड और जिराब इंटेलिजेंस विंग का समर्थन प्राप्त है।
BLA ने धमकी दी कि अगर पाकिस्तान की सेना कोई भी जवाबी कार्रवाई करती है, तो सभी बंधकों को मार दिया जाएगा। संगठन ने यह भी कहा कि इसका पूरा दोष पाकिस्तानी सेना पर होगा।
Pakistan: पाकिस्तानी सेना ने की जवाबी कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही पाकिस्तानी सेना ने इलाके में जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। सेना ने जमीन से फायरिंग की और हवाई हमले भी किए, लेकिन BLA के लड़ाकों ने सुरक्षा बलों को आगे बढ़ने से रोक दिया। इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने एक विशेष ट्रेन से अतिरिक्त सैनिकों को भेजा, ताकि बंधकों को छुड़ाया जा सके।
पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नकवी ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा, “हम निर्दोष यात्रियों पर हमला करने वाले इन आतंकवादियों से किसी भी तरह का समझौता नहीं करेंगे।”
पहले भी हो चुके हैं हमले
BLA इससे पहले भी इसी ट्रेन रूट पर हमला कर चुका है। 25-26 अगस्त 2024 की रात इस संगठन ने कोलपुर और माच के बीच एक रेलवे ब्रिज को बम से उड़ा दिया था, जिससे ट्रेन सेवा रोकनी पड़ी थी। करीब दो महीने बाद, 11 अक्टूबर 2024 को यह सेवा दोबारा शुरू हुई थी।
Highlights
हमले के पीछे पहाड़ी इलाके का फायदा
BLA ने इस हमले को अंजाम देने के लिए माशकाफ के गुडालार और पीरू कुनरी इलाके को चुना, जो बलूचिस्तान का एक दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र है। इस इलाके में 17 सुरंगें हैं, जिससे ट्रेन की रफ्तार धीमी हो जाती है। इसी का फायदा उठाकर BLA ने सबसे पहले रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया और फिर ट्रेन पर धावा बोल दिया।
Comments 1