नेपाल में आयोजित एक कॉन्सर्ट के दौरान पाकिस्तानी रैपर तल्हा अंजुम (Talha Anjum) का भारतीय तिरंगा लहराते हुए वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो गया है। उनके इस कदम ने जहां भारतीय दर्शकों का दिल जीत लिया, वहीं सोशल मीडिया पर इसे लेकर बहस भी छिड़ गई। संगीत की शक्ति कि वह सीमाओं को पिघला देता है—यह बात इस पल ने एक बार फिर साबित कर दी।
कार्यक्रम के दौरान जैसे ही एक भारतीय फैन ने मंच के पास से तिरंगा बढ़ाया, तल्हा अंजुम (Talha Anjum) ने मुस्कुराते हुए उसे स्वीकार किया और पूरे उत्साह से लहराने लगे। इतना ही नहीं, उन्होंने एक गाना भारतीय तिरंगे को अपने कंधे पर रखकर परफॉर्म किया। साथ ही उनके साथी कलाकार तल्हा यूनुस ने नेपाली झंडा लहराकर मेजबान देश को सम्मान दिया। दोनों झंडों की यह झलक देखकर भारत-नेपाल के दर्शकों की भीड़ एक साथ झूम उठी।
Music Knows No Bounds’ का वाकया हुआ सच
तल्हा अंजुम के चर्चित गाने ‘जंग-वंग’ की लाइनें—“Music knows no bounds”—इस आयोजन में सच होती दिखाई दीं। उनका भारतीय फैन बेस काफी बड़ा है और भारत में उनके गाने स्पॉटिफाई और यूट्यूब पर लगातार ट्रेंड करते रहते हैं। भारत में प्रतिबंध के चलते वह यहां परफॉर्म नहीं कर पाते, मगर नेपाल का यह शो भारतीय प्रशंसकों के लिए एक खास मौका बन गया।
Talha Anjum को वीडियो पर मिली मिली–जुली प्रतिक्रियाएँ
हालांकि जहां कई भारतीय यूजर्स ने तल्हा (Talha Anjum) के इस कदम को ‘दिल जीतने वाला पल’ बताया, वहीं पाकिस्तान में कुछ लोग नाराज नजर आए। कुछ आलोचकों का कहना था कि तिरंगा लहराकर उन्होंने हालिया भारत-पाक तनाव और पाकिस्तानियों की शहादत का अनादर किया है।
इस आलोचना के बीच भी तल्हा अंजुम ने अपने स्टाइल में जवाब देते हुए लिखा— “मेरे दिल में नफरत के लिए कोई जगह नहीं। मेरी कला किसी बॉर्डर को नहीं मानती। अगर मेरे इस कदम से विवाद होता है, तो होने दो।”

