वाराणसी। फ्लाइट में आए दिन अराजक घटनाएं होती रहती हैं। कभी पेशाब मामला, कभी महिलाओं से बेइज्ज्ती तो कभी कथित तौर पर चलती फ्लाइट में गेट खोलने का ममला आजकल तुल पकड रहा है।
इसी क्रम में रविवार को वाराणसी से मुंबई जा रही फ्लाइट में एक घटना घटी। जिसमें एक यात्री ने पान-गुटका थूक दिया। जिसका फोटो सामने आया है। उसी फ्लाइट में यात्रा कर रहे एक यात्री ने ट्वीट कर इसकी शिकायत की। साथ में उसने स्पाइजेट को भी टैग कर दिया। यात्री ने लिखा- किसी यात्री ने पान गुटखा खाकर फ्लाइट में थूक दिया। सरकार कोई कार्रवाई करें।
स्पाइसजेट के विमान SG- 202 में सवार सिद्धार्थ देसाई ने कहा कि वह शनिवार शाम मुंबई जा रहे थे। विमान में अपनी सीट पर आने के बाद देखा कि उसकी सीट के ठीक सामने किसी यात्री ने पान खाकर थूक दिया है। यह देख वह हैरान रह गया कि आखिरकार बनारसी कब सुधरेंगे। सिद्धार्थ ने कहा कि माना कि लोगों को पान गुटका खाना और सड़क पर थूकना काफी अच्छा लगता है। लेकिन, उन्होंने फ्लाइट को भी नहीं बख्शा।’
नहीं हुई कोई कार्यवाही
यात्री के ट्वीट के बावजूद भी इस मामले में एयरलाइंस द्वारा अभी कोई जवाब नहीं दिया गया है। वहीं, एयरपोर्ट की सुरक्षा पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं कि आखिरकार वह पान-गुटका लेकर प्रवेश कैसे किया। वाराणसी एयरपोर्ट की पार्किंग और गार्डेन को लोगों ने पीकदान बना दिया है। पूरा परिसर ही पान-गुटके से लाल हो गया है। एयरपोर्ट एडमिनिस्ट्रेशन भी इस पर रोक लगाने में बेबस है।