Fire In Pathology : वाराणसी के नदेसर क्षेत्र के पीसीएफ प्लाजा कॉम्प्लेक्स स्थित एक पैथोलॉजी में आज गुरूवार की सुबह उस वक़्त अफरातफरी मच गई जब उसमें अचानक से आग लग गई। आग लगने (Fire In Pathology) के बाद से ही अब प्रशासनिक तैयारियों पर सवाल उठने लगे हैं क्योंकि सुचना के बाद भी एक घंटे की देर से फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची लेकिन तब तक लैब का सारा सामान जलकर राख हो चुका था।


Also Read : आजम खान के ठिकानों पर IT की रेड, लखनऊ समेत 6 जगहों पर छापेमारी, किन सबूतों को ढूंढने पहुंची टीम जानें यहाँ!
आग लगने (Fire In Pathology) का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि प्रथम दृष्टया इसकी वजह शॉट सर्किट बताई जा रही है। सूचना के एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं इस दौरान पीसीएफ प्लाजा बिल्डिंग में लगे आग से बचाव के सारे उपकरण महज शो पिस साबित हुए।


Fire In Pathology : प्रशासनिक तैयारियों पर उठ रहें सवाल
आग लगने (Fire In Pathology) के बाद से प्रशासनिक तैयारियों पर सवाल इसीलिए उठ रहे हैं क्योंकि G-20 समिट के चलते घटनास्थल से कुछ दूरी पर फायर टेंडर खड़ी थी लेकिन वो सब बेकार साबित हुए अगर सुचना मिलते ही तत्काल वहां पहुंचते तो आग पर पहले काबू पाया जा सकता था और नुक्सान भी कम होता।

लैब के संचालक द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार आग लगने से लगभग 6 लाख रुपए की सम्पत्ति जलकर (Fire In Pathology) राख हो गयी है।