PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि के लिए अब किसानों को परेशान या इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नहीं है। पीएम मोदी के राजस्थान में एक आयोजित एक कार्यक्रम में इसके लिए योजना बनाई गई है। इस कार्यक्रम में पीएम ने ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ की 14वीं किश्त किसानों के लिए जारी की। जिसके बाद किसान ख़ुशी से फूले न समाए।
इस दौरान सरकार ने डीबीटी माध्यम से देशभर के 8.5 करोड़ लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में सीधे 17,000 करोड़ रूपये (PM Kisan Samman Nidhi) की धनराशि ट्रांसफर की। अब लाभार्थी किसान घर बैठे इस राशि को तुरंत प्राप्त कर सकते हैं।
इस संबंध में (PM Kisan Samman Nidhi) जानकारी देते हुए वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि विभिन्न बैंकों के अपने खातों में प्राप्त डीबीटी राशि को किसान घर बैठे डाकिया के माध्यम से निकाल सकते हैं। इसके लिए किसानों को किसी बैंक की शाखा या एटीएम पर जाने की जरुरत नहीं होगी। देश के किसी भी बैंक में स्थित मोबाईल और आधार लिंक्ड खाते से घर बैठे आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के माध्यम से एक दिन में 10 हजार रूपये तक की राशि निकाली जा सकती है। इसके लिए डाक विभाग द्वारा कोई शुल्क नहीं लगेगा।

PM Kisan Samman Nidhi: फरवरी 2019 में हुई थी शुरू
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) किसानों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए फरवरी, 2019 में शुरू की गई थी। इसके तहत लाभार्थी किसानों को एक साल में 6,000 रुपये की राशि दी जाती है। लाभार्थी किसानों को ये राशि हर 4 महीने के अंतराल पर तीन किस्तों में दो-दो हजार रुपये करके उनके खातों में डीबीटी माध्यम से ट्रांसफर की जाती है।
‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ के तहत अपने खातों में प्राप्त डीबीटी राशि को लाभार्थी किसान घर बैठे डाकिया के माध्यम से निकाल सकते हैं। आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के माध्यम से एक दिन में 10 हजार रूपये तक की राशि निकाली जा सकती है। इसके लिए किसी बैंक या एटीएम पर जाने की जरुरत नहीं होगी।”
- पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव।