वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM मोदी) नगर निकाय चुनाव से पहले वाराणसी को करोड़ों की सौगात देने वाले हैं। इसके मद्देनजर वाराणसी में आगामी 24 मार्च को प्रधानमंत्री का कार्यक्रम प्रस्तावित है। पीएम के आगमन से पूर्व तैयारियों का जायजा लेने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार (17 मार्च) को वाराणसी आएंगे।
टीबी दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में अन्तर्राष्ट्रीय सम्मलेन का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रण है। कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। इसी तैयारियों का जायजा लेने मुख्यमंत्री शुक्रवार को वाराणसी आ रहे हैं। यहां वे जिले में पूरी हो चुकी परियोजनाओं की जमीनी हकीकत भी देखेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री प्रशासनिक अधिकारियों संग मीटिंग करेंगे और प्रधानमंत्री के आगमन कार्यक्रम को फाइनल रूप देंगे।
शुक्रवार को वाराणसी आएंगे CM योगी
जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं। शुक्रवार को वे अधिकारीयों संग मीटिंग करेंगे। इसके बाद वे सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन शनिवार (18 मार्च) को होटल ताज गंगेज में शंघाई सहयोग संगठन के मंत्री समूह की मीटिंग में शामिल होंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल व विभिन्न परियोजनाओं के स्थल का निरीक्षण भी कर सकते हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, वाराणसी में अभी लगभग 25 ऐसे प्रोजेक्ट हैं, जिनकी कीमत लगभग 1450 करोड़ रुपए है, का शिलान्यास प्रधानमंत्री के हाथों कराए जाने की तैयारी चल रही है। जिसकी तैयारियों का मीटिंग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा। साथ ही सीएम कार्यक्रम को फाइनल रूप देंगे।