प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के आज के संस्करण में भारत की विविध उपलब्धियों को गर्व के साथ साझा किया। वाराणसी के गुलाब बाग स्थित भाजपा कार्यालय में महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि के नेतृत्व में ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सभी पदाधिकारियों व कर्कर्ताओं संग अन्य स्थानीय लोगों ने सुना। विज्ञान, अंतरिक्ष, खेल, संस्कृति और स्वच्छता जैसे अनेक क्षेत्रों में देश की प्रगति को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि 21वीं सदी का भारत नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ रहा है।

पीएम मोदी (PM Modi) ने हाल ही में संपन्न हुए स्पेस मिशन की चर्चा करते हुए भारतीय मूल के अंतरिक्ष यात्री कैप्टन शुभांशु शुक्ला का विशेष रूप से उल्लेख किया, जो सफलतापूर्वक मिशन पूरा करके लौटे हैं। चंद्रयान-3 की सफलता से देशभर में विज्ञान के प्रति बच्चों और युवाओं में नया उत्साह देखने को मिला है।
ओलंपियाड और खेल में भारत का परचम
वहीं इस कार्यक्रम में उन्होंने इंटरनेशनल केमिस्ट्री ओलंपियाड में देवेश पंकज, संदीप कुची, देबदत्त प्रियदर्शी और उज्ज्वल केसरी की सफलता को देश के लिए गर्व का क्षण बताया। साथ ही उन्होंने वर्ल्ड पुलिस एंड फायर फाइटिंग स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में भारत को मिले 600 से ज्यादा मेडल्स की उपलब्धि साझा की और बताया कि 2019 में यह टूर्नामेंट भारत में आयोजित होगा।
पीएम मोदी (PM Modi) ने महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के ऐतिहासिक किलों का उल्लेख करते हुए कहा कि ये किले भारतीय स्वाभिमान और आत्मबल के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि भारत की सांस्कृतिक विरासत हमें गौरव की अनुभूति कराती है।

देशभक्ति का उदाहरण: खुदीराम बोस
11 अगस्त 1908 को 18 वर्षीय क्रांतिकारी खुदीराम बोस की फांसी को याद करते हुए PM Modi ने कहा कि यह महीना (अगस्त) भारत के क्रांतिकारी इतिहास का प्रतीक है—14 अगस्त विभाजन विभीषिका, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस और 7 अगस्त स्वदेशी आंदोलन की तिथि के रूप में। वहीं इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने उड़ीसा की कविता धवल और वहां की 650 महिलाओं की तारीफ की, जिन्होंने संथाली साड़ियों को पुनर्जीवित किया। साथ ही नालंदा के प्रवीण कुमार जैसे लोगों के प्रयासों को सराहा, जो गांव से लेकर शहर तक लोकल हैंडलूम और टेक्सटाइल को ग्लोबल पहचान दिला रहे हैं।
पांडुलिपियों और लोक संस्कृति का संरक्षण -PM Modi
तमिलनाडु और कर्नाटक की विलुप्त होती पांडुलिपियों के संरक्षण की दिशा में किए जा रहे कार्यों पर बात करते हुए पीएम ने कहा कि नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना से ये सांस्कृतिक धरोहरें आने वाली पीढ़ियों के लिए संरक्षित रहेंगी। असम के जूनाला नेशनल पार्क में पक्षियों की 40 से अधिक प्रजातियों की पहचान सेंसल नामक युवक ने एआई तकनीक के माध्यम से की। पीएम मोदी ने इसे तकनीक और संवेदनशीलता के सुंदर संगम का उदाहरण बताया।
नक्सल क्षेत्र में उम्मीद की किरण
झारखंड के पूर्व नक्सली ओम प्रकाश साहू का उदाहरण देते हुए प्रधानमंत्री ने(PM Modi) बताया कि कैसे मछली पालन से उन्होंने न केवल अपनी जिंदगी बदली, बल्कि अन्य युवाओं को भी हिंसा छोड़कर मुख्यधारा से जोड़ा।

स्वच्छ भारत मिशन: 11 वर्षों की सफलता
स्वच्छ भारत मिशन के 11 वर्ष पूरे होने पर पीएम ने बताया कि 500 से अधिक शहरों में 15 करोड़ से ज्यादा लोग इससे जुड़े हैं। रिवर फ्रंट की सफाई में जुटी 200 महिलाओं की पहल को विशेष रूप से सराहा गया, जो प्लास्टिक उन्मूलन के साथ जन जागरूकता भी फैला रही हैं।
प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने हरियाली तीज, जन्माष्टमी जैसे आने वाले त्योहारों की बधाई देते हुए सभी से स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देने और ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को मजबूत करने की अपील की।
इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे जिनमें विनोद गुप्ता, मधुकर चित्रांश, मनोज भारद्वाज, चंद्रशेखर उपाध्याय, जगदीश त्रिपाठी, डॉ. हरी केसरी, शशांक अग्रवाल सहित कई प्रमुख नाम शामिल रहे।