- वैश्विक फलक पर काशी के विकास की चर्चा
- बोले मोदी- जो भी काशी आ रहा है, वो यहां से नई ऊर्जा लेकर जा रहा
- देश-विदेश में मिलने वाले बाबा विश्वनाथ धाम के पुर्ननिर्माण से मंत्रमुग्ध
- आज काशी में पुरातन और नूतन दोनों स्वरूपों के दर्शन एक साथ हो रहे : पीएम
- स्मार्ट सिटी मिशन के तहत हो रहे काम से बढ़ेगी सुविधाएं, आवागमन होगा सुगम
जितेंद्र श्रीवास्तव/सुरोजीत चैटर्जी
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि काशी अब वह काशी नहीं रहीं। काशी में विकास के नये आयाम स्थापित किये गये हैं। पुरानी परम्पराओं, धराहरों और संस्कृतियों को संजोते हुए नव काशी की परिभाषा गढ़ी गयी है। यहीं वजह है कि काशी के विकास की चर्चा आज देश और दुनिया में हो रही है। जो भी काशी आ रहा है, वह यहां से एक नई ऊर्जा लेकर जा रहा है। यह सब काशीवासियों की बदौलत हुआ है। काशीवासियों की मेहनत का फल है। वह सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित जनसभा में उमड़ी भीड़ को शुक्रवार को संबोधित कर रहे थे।

वाराणसी को 1780 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण के जरिए नवरात्रि सौगात देने के पश्चात जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नवरात्रि का पुण्य समय है, आज मां चंद्रघंटा की पूजा का दिन है। ये मेरा सौभाग्य है कि इस पावन अवसर पर आज मैं काशी की धरती पर आप सब के बीच हूं। मां चंद्रघंटा के आशीर्वाद से आज बनारस की सुख-समृद्धि में एक और अध्याय जुड़ रहा है। आज यहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोप-वे का शिलान्यास किया गया है। पीएम मोदी ने कहा कि काशी के विकास की चर्चा पूरे आज देश और दुनिया में हो रही है। जो भी काशी आ रहा है, वो यहां से नई ऊर्जा लेकर जा रहा है। एक साल में सात करोड़ से अधिक पर्यटक काशी आए। औसतन हर महीने 50 लाख से अधिक लोग बनारस आ रहे हैं। ये पर्यटक यहां ही रुक रहे हैं।

काशी में पुरातन और नूतन दोनों स्वरूपों के दर्शन
पीएम मोदी ने कहा कि बनारस आने वाले लोग अपने साथ बनारस के हर परिवार के लिए आय के साधन ला रहे हैं। यहां आने वाले पर्यटक रोजगार और स्वरोजगार के साधन बना रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा आज काशी में पुरातन और नूतन दोनों स्वरूपों के दर्शन एक साथ हो रहे हैं। मुझे देश-विदेश में मिलने वाले लोग बताते हैं कि वो किस तरह विश्वनाथ धाम के पुर्ननिर्माण से मंत्रमुग्ध हैं। रोड हो, पुल हो, रेल हो, एयरपोर्ट हो। कनेक्टिविटी के तमाम नए साधनों ने काशी आना-जाना बहुत आसान कर दिया है, लेकिन अब हमें एक कदम और आगे बढ़ना है। अब जो ये रोप-वे यहां बन रहा है, इससे काशी की सुविधा और आकर्षण दोनों बढ़ेगा। काशी में पर्यटकों की छोटी-छोटी आवश्यकताओं को ध्यान में रखा गया।

Also Read:
World TB Summit: 2025 तक टीबी मुक्त होगा भारत, बोले प्रधानमंत्री – ‘टीबी हारेगा, भारत जीतेगा’
Varanasi: केवल पानी ही नहीं, बिजली का भी उत्पादन करेगा जलकल विभाग
बनारस की एयर कनेक्टिविटी होगी मजबूत
पीएम मोदी ने कहा कि काशी में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत जो काम हो रहे हैं, उनसे भी सुविधाएं बढ़ेंगी और आने-आने के साधन बेहतर हो जाएंगे। काशी में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की छोटी-छोटी आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर ही फ्लोटिंग जेट्टी का निर्माण किया जा रहा है। पीएम ने कहा आज बनारस की एयर कनेक्टिविटी को मजबूत करने की दिशा में भी बड़ा काम हुआ है। बाबतपुर हवाई अड्डे पर आज नए एटीसी टावर का लोकार्पण हुआ है। अभी 50 से अधिक विमान हैंडिल किये जाते हैं। नये एटीसी टावर से विमान हैंडिल की क्षमतावृद्धि होगी। एयरपोर्ट का विस्तार भी होगा।

बनारस कृषि एवं कृषि निर्यात का बनेगा बड़ा सेंटर
पीएम मोदी ने कहा कि अब गंगा के दोनों तरफ पर्यावरण से जुड़ा बड़ा अभियान शुरू होने वाला है। सरकार का प्रयास है कि गंगा के दोनों तरफ पांच किलोमीटर के हिस्से में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जाए। आने वाले दिनों में बनारस कृषि एवं कृषि निर्यात का बड़ा सेंटर बनने जा रहा है। इसके लिए इस वर्ष के बजट में भी घोषणा भी की गयी हैं। इसके पूर्व पीएम मोदी ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों एवं खेलो बनारस के युवाओं से वार्तालाप भी किया। मंच पर विभिन्न लाभार्थियों के चश्मा व ऋण वितरण का प्रतीकात्मक चेक प्रदान किया। इसके पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंगवस्त्रम व स्मृति चिह्न भेंटकर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। मंच पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, नगर विकास व ऊर्जा मंत्री एके शर्मा, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, त्रिभुवन राम, डॉ. अवधेश सिंह, डॉ. नीलकंठ तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य आदि थीं।