Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के भागलपुर पहुंचे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी की और कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपना “लाडला” बताया, साथ ही लालू यादव पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ को लेकर विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग धार्मिक आयोजनों की आलोचना कर रहे हैं, जिसे जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी।
महाकुंभ पर विपक्ष को घेरा
पीएम मोदी ने कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ महोत्सव जारी है, लेकिन कुछ लोग इसे गाली दे रहे हैं। उन्होंने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा, “जो राम मंदिर से चिढ़ते हैं, वे महाकुंभ की भी आलोचना कर रहे हैं।” उन्होंने स्पष्ट किया कि बिहार की जनता ऐसे लोगों को कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने लालू यादव के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “कुछ लोग महाकुंभ को फालतू बताते हैं, लेकिन भारतीय संस्कृति और आस्था का यह पर्व पूरे विश्व में प्रतिष्ठा रखता है।”
Bihar: मंदराचल की धरती से किसानों के लिए बड़ी सौगात
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि महाकुंभ के पावन अवसर पर मंदराचल की धरती पर आकर उन्हें विशेष खुशी हो रही है। उन्होंने भागलपुर की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत की प्रशंसा करते हुए इसे शहीद तिलकामांझी की धरती और सिल्क सिटी बताया। उन्होंने कहा कि इस समय महाशिवरात्रि की तैयारियां जोरों पर हैं, और ऐसे शुभ अवसर पर पीएम किसान निधि योजना की एक और किस्त जारी करना उनके लिए सौभाग्य की बात है।
किसानों का कल्याण NDA की प्राथमिकता
प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य की NDA सरकार हमेशा किसानों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। उन्होंने कहा, “मैंने लाल किले से स्पष्ट किया था कि भारत के विकास के चार मजबूत स्तंभ हैं— गरीब, किसान, महिला और युवा।” उन्होंने दावा किया कि पिछले वर्षों में किसानों की स्थिति में सुधार हुआ है और उन्हें सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है।
लालू यादव पर करारा प्रहार
प्रधानमंत्री मोदी ने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले किसानों को संकट का सामना करना पड़ता था और पशुओं के चारे तक का घोटाला करने वाले नेता किसानों की स्थिति नहीं सुधार सकते थे। उन्होंने कहा कि NDA सरकार ने इस स्थिति को बदल दिया है और किसानों को आधुनिक बीज, खाद और उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित की है।
किसानों के लिए खाद संकट खत्म
प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले यूरिया की किल्लत थी और किसानों को खाद लेने के लिए लाठियां खानी पड़ती थीं, लेकिन आज NDA सरकार ने यह स्थिति बदल दी है। उन्होंने कहा कि अब किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद और बीज मिल रहे हैं और यूरिया की कालाबाजारी खत्म हो गई है।
कोरोना संकट में किसानों को मिला पूरा समर्थन
पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान जब पूरी दुनिया संकट में थी, तब भी सरकार ने किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी। उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि “अगर उस समय NDA सरकार नहीं होती तो किसानों को खाद के लिए लाठियां खानी पड़ती और यूरिया की एक बोरी की कीमत 3,000 रुपये तक पहुंच जाती।”
Highlights
विकसित भारत के लिए किसान सशक्तिकरण आवश्यक
प्रधानमंत्री ने कहा कि किसान सशक्त होंगे, तभी भारत विकसित होगा। उन्होंने कहा कि NDA सरकार किसानों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए प्रतिबद्ध है और आगे भी इस दिशा में कार्य करती रहेगी। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाएं और देश के विकास में योगदान दें।