PM Modi in Mahakumbh: प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कई साधु-संत भी मौजूद रहे। संगम स्नान के बाद प्रधानमंत्री ने विशेष पूजा-अर्चना की। इस दौरान कुंभ नगरी में हजारों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जो इस ऐतिहासिक क्षण की साक्षी बनी। वहीं स्नान से पहले पीएम मोदी और सीएम योगी ने नौका विहार किया। नौका विहार करते हुए सीएम योगी ने पीएम मोदी को सभी अलौकिक दृश्यों व व्यवस्थाओं के बारे में बताया। इसके बाद वह संगम तट पहुंचे।

PM Modi in Mahakumbh: पीएम के यात्रा को देखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
प्रधानमंत्री मोदी लगभग ढाई घंटे प्रयागराज में रहेंगे और विभिन्न आध्यात्मिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उनकी यात्रा को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। एसपी ट्रैफिक मेला अंशुमान मिश्रा ने बताया कि पीएम के आगमन (PM Modi in Mahakumbh) के चलते अरैल घाट से वीआईपी घाट तक कुछ समय के लिए यातायात प्रतिबंधित किया गया, हालांकि आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किसी बड़े डायवर्जन की आवश्यकता नहीं पड़ी।

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi in Mahakumbh) की इस यात्रा को भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिक परंपराओं के प्रति उनकी गहरी आस्था के प्रतीक के रूप में देखा जा रहा है।
Comments 1