PM Modi के संभावित वाराणसी दौरे को लेकर प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। अफसरों ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संभावित रैली की जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री 2 अगस्त को काशी आ सकते हैं। इसको लेकर सेवापुरी और वाराणसी शहर में दो प्रमुख स्थलों का निरीक्षण किया गया है, जिनमें से किसी एक को रैली स्थल के रूप में जल्द अंतिम रूप दिया जाएगा।
कई बड़ी सौगातें लेकर काशी आएंगे PM Modi
हर बार की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) काशीवासियों के लिए विकास की कई बड़ी सौगातें लेकर आ सकते हैं। उनके प्रस्तावित कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करने के साथ ही काशी विश्वनाथ और काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन की योजना भी शामिल है।
अधिकारियों ने बताया कि पीएम मोदी (PM Modi) के हाथों लोकार्पण के लिए पूरी हुई परियोजनाओं की सूची तैयार की जा रही है। इसमें शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने वाले ओवरब्रिज, रेलवे ओवरब्रिज (आरओवी), फोरलेन सड़कों के अलावा नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं।
जैसे-जैसे प्रधानमंत्री के आगमन की तारीख नजदीक आ रही है, प्रशासनिक अमला तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है। सुरक्षा, यातायात प्रबंधन और आयोजन स्थल पर सुविधाओं को लेकर रणनीति पर काम चल रहा है। अगर दौरे की औपचारिक घोषणा होती है, तो यह दौरा एक बार फिर काशी को विकास की नई दिशा देने वाला साबित हो सकता है।