पीएम मोदी (PM Modi) काशी से तीसरी बार सांसद निर्वाचित हो चुके हैं. ऐसे में काशी की जनता का आभार व्यक्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काशी आयेंगे। इसी सिलसिले में 10 या 11 जून को बरेका ग्राउंड में आभार काशी कार्यक्रम करेंगे। पीएम की इस जनसभा में 50 हजार से ज्यादा काशीवासियों के आने की संभावना है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए उसकी तैयारियों में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही भाजपा नेता भी जुट गए हैं।
बताते चलें कि पीएम मोदी को जीत का प्रमाण पत्र देने के लिए शुक्रवार को क्षेत्रीय अध्यक्ष, जिला और महानगर इकाई के साथ ही काशी के कई जनप्रतिनिधि नई दिल्ली गए। इस दौरान पीएम (PM Modi) ने काशीवासियों के प्रति आभार जताया और कहा कि काशी वाले हमारे हैं। जल्द ही काशीवासियों से मिलूंगा और उनका आभार जताऊंगा।
PM Modi के आगमन को देखते हुए सुरक्षा की रहेंगे पुख्ते इंतजाम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट के कॉन्फ्रेंस हॉल में एसपीजी के अधिकारियों ने कमिश्नरेट की पुलिस और प्रशासन के साथ ही अन्य विभागीय अफसरों के साथ अग्रिम सुरक्षा संपर्क (एएसएल) की दो घंटे तक बैठक की। प्रधानमंत्री के आगमन और प्रस्थान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य बिंदुओं पर मंथन हुआ। एयरपोर्ट से बाहर निकल कर प्रधानमंत्री के शहर की ओर जाने के रूट पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री मोदी के आगमन की संभावित तिथि 10 या 11 जून बताई जा रही है।
Comments 1