प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 126वें संस्करण को रविवार को वाराणसी में बड़े ही श्रद्धाभाव और उत्साह के साथ सुना गया। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल के नेतृत्व में यह कार्यक्रम माता दुर्गा की भव्य पूजा पंडाल में आयोजित हुआ।

PM Modi ने शहीद भगत सिंह को दी श्रद्धांजलि
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने देश की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद-ए-आजम भगत सिंह को नमन किया। कार्यक्रम में मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह के पोस्टर हाथों में लेकर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किए और उनके बलिदान को याद किया।

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने देशवासियों को आगामी त्योहारों की अग्रिम शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लोगों से त्योहारों में स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने का आग्रह किया, जिससे न केवल स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों को प्रोत्साहन मिलेगा बल्कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में भी योगदान होगा।
इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक औ भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल ने कहा कि “प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ (PM Modi) से ऊर्जा मिलती है। उन्होंने जिस भाव से शहीद भगत सिंह और स्वर कोकिला लता मंगेशकर को याद किया, वह आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा है। यह प्रयास अमर बलिदानियों को याद करने और युवाओं को उनके प्रति श्रद्धा व्यक्त करने से जोड़ने का बड़ा कदम है।”