भारत में एक बार फिर से कोरोना का खतरा मंडराने लगा है। इसे देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारें अलर्ट हो गई हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ० मनसुख मंडाविया ने बुधवार को इससे संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों व विशेषज्ञों संग बैठक की। जिसमें उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। आवश्यकता है हमें एहतियात बरतने की।
ऐसे में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) का कहना है कि देश में लॉकडाउन जैसी स्थितियां उत्पन्न नहीं होंगी। क्योंकि यहां के 95% लोगों को टीका लग चुका है। डॉ० अनिल गोयल ने कहा कि वैक्सीन ने भारत के लोगों की इम्युनिटी मजबूत की है। भारत में T-3 का ध्यान रखने की जरूरत है यानी टेस्टिंग, ट्रीटिंग और ट्रेसिंग।
वहीं, PM मोदी आज दोपहर 3:30 बजे कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे। इसके अलावा दिल्ली, UP, कर्नाटक, महाराष्ट्र, MP, छत्तीसगढ़ में भी इमरजेंसी मीटिंग होगी। इस बीच अच्छी खबर यह है कि कोरोना के इलाज में काम आने वाली पैरासिटामॉल, एमोक्सीसिलिन और रेबेपैराजोल जैसी दवाओं के दाम कम होंगे।