PM Reached Kashi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंच चुके हैं। एयरपोर्ट पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। इसके बाद मोदी गंजारी स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचे। जहां वे हेलिकॉप्टर से उतरने के बाद खुली जीप से मंच के पास पहुंचे। जीप पर उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
काशी पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोगों ने पूरी गर्म जोशी के साथ स्वागत (PM Reached Kashi) किया। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ वहां पर क्रिकेट के खिलाडी व सैकड़ों की संख्या महिलाएं भी मौजूद रहीं। यह वही जगह है, जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में पूर्वांचल के पहले और यूपी के तीसरे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे। बताया जा रहा है कि यह स्टेडियम 2025 में बनकर तैयार हो जाएगा।

PM Reached Kashi: महिलाओं में काफी हर्ष
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुली जीप से जब मंच की ओर पहुंचे, तब वहां मौजूद सभी लोगों में काफी जोश और हर्ष नजर आ रहा था। सभी लोग मोदी मोदी के नारे लगाते हुए नजर आए। खासतौर पर महिलाओं का उत्साह आकर्षण का केंद्र बना क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बदौलत नारी शक्ति वंदन अधिनियम जो पास कराया गया है, उसे लेकर महिलाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद कर रही है। प्रधानमंत्री ने सभी का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।