वाराणसी। प्रभु नारायण यूनियन क्लब, बंगला नंबर 67, कैंटोनमेंट की प्रबंध समिति की बैठक में क्लब की वार्षिक साधारण सभा की बैठक और नई प्रबंध समिति के चुनाव की तिथि तय की गई। समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि आगामी चुनाव 30 मार्च को होंगे।
बैठक में चुनाव की निष्पक्षता और सुचारु संचालन सुनिश्चित करने के लिए दो चुनाव अधिकारियों की नियुक्ति की गई। डॉ. विमल त्रिपाठी को मुख्य चुनाव अधिकारी और रवि प्रकाश जायसवाल को सह चुनाव अधिकारी के रूप में नामित किया गया है। चुनाव से संबंधित सभी आधिकारिक घोषणाएं और प्रक्रियाएं इन्हीं अधिकारियों द्वारा की जाएंगी।
क्लब की वार्षिक साधारण सभा की इस महत्वपूर्ण बैठक में कई अहम निर्णय लिए जाने की संभावना है। क्लब के सदस्यों को इस चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने और अपने प्रतिनिधियों को चुनने का अवसर मिलेगा।
Comments 1