वाराणसी। पिछले कुछ दिनों से वाराणसी में बच्चा चोरी के कई केसेज देखने को मिले हैं। पिछले दिनों वाराणसी के भेलूपुर क्षेत्र से एक बच्चा चोरी का एक विडियो भी वायरल हुआ था। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। इस मामले में वाराणसी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। वाराणसी की सर्विलांस और क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त रूप से बच्चा चोरी करने वाले 3 महिला समेत 10 को गिरफ्तार किया है।
10 अभियुक्तों के पास से तीन नाबालिग़ बच्चे बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, ये बच्चा चोरी करके जरूरतमंद लोगों को दो से पांच लाख रुपए में बेचने का कार्य करते थे। पुलिस की पुछ्ताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगों का एक गिरोह है, हम लोग छोटे बच्चों को चोरी करके राजस्थान , बिहार एव झारखण्ड दलालों के माध्यम से बच्चे को बेच देते हैं। बच्चा चोरी करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी करने वाली पूरी टीम को पुलिस आयुक्त ने एक लाख रुपए की नगद प्रदान करने की घोषणा की।
निरीक्षक रमाकान्त दुबे प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर, निरीक्षक प्रभुकान्त प्र०नि० कैण्ट, निरीक्षक अश्वनी पाण्डेय प्र०नि० लंका, उ0नि0 आनंद चैरसिया चौकी प्रभारी दुर्गाकुंड भेलूपुर, उ0नि0 नीरज कुमार ओझा चौकी प्रभारी महमूरगंज भेलूपुर, उ0नि0 शिवानंद शिशौदिया चौकी प्रभारी नदेसर कैंट, उ0नि0 हरिओम सिंह कैंट, उ0नि0 मिथिलेश कुमार चौकी प्रभारी नगवा लंका, उ0नि0 मनोज कुमार राजपूत भेलूपुर, उ0नि० उत्कर्ष चतुर्वेदी भेलूपुर, उ0नि0 शिवम श्रीवास्तव भेलूपुर, उ0नि0 श्रीप्रकाश सिंह चौकी प्रभारी रेवडी तालाब भेलूपुर, उ0नि0 प्रभाकर सिंह चौकी प्रभारी बजरडीहा भेलूपुर, का0 सचिन मिश्रा थाना कैंट, का0 प्रेम शंकर पटेल कैंट, का0 विपिन यादव भेलूपुर, का0 कपिल देव मौर्या भेलूपुर, का0 हरिओम थाना भेलूपुर, म0 का० रानी राव भेलूपुर, का0 सुमित शाही भेलूपुर, का) सचिन सिंह भेलूपुर, का0 विपिन यादव भेलूपुर, का0 रवि यादव लंका, म0का0 दीपिक भेलूपुर, व म0का0 नीलम गोड़ भेलूपुर।