अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के हत्या की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, नए-नए तथ्य सामने आ रहे हैं। कुछ सवालों का जवाब पुलिस के पास भी नहीं है। तीनों हत्यारों के पास से पुलिस को कोई भी फोन बरामद नहीं हुआ है। ऐसे में उन तीनों की कॉल हिस्ट्री और अन्य जानकारियां जुटा पाना मुश्किल हो रहा है।
सवाल यह उठ रहा है कि जब तीनों के पास मोबाइल नहीं था, तो तीनों एक दुसरे के सम्पर्क में कैसे थे। तीनों हत्यारे अलग-अलग शहर के रहने वाले थे। ऐसे में वे कैसे प्रयागराज पहुंचे, इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस को शक है कि इन तीनों के साथ वहां कोई हैंडलर भी मौजूद था। जिसने इन तीनों से यह अपराध कराया। इसी हैंडलर के ईशारे पर ही तीनों हत्यारे काम कर रहे थे। जब इन्होने घटा को अंजाम दिया, उसके बाद वह चौथा शक्श आसानी से फरार हो गया।
100 से ज्यादा सवालों की लिस्ट
पुलिस की टीम हत्यारों लवलेश, सनी और अरुण को लेकर प्रतापगढ़ से प्रयागराज पहुंची। इस दौरान पुलिस को कोर्ट से 4 दिन के लिए आरोपियों की रिमांड भी मिल गई है। पुलिस ने इन तीनों से पूछताछ के लिए 100 से ज्यादा सवालों की लिस्ट तैयार की है। इन सवालों में सबसे पहला और मुख्य सवाल यही है कि तीनों एक दूसरे के संपर्क में कैसे आए? इसके अलावा इतनी बड़ी घटना को अंजाम देने के पीछे इनका क्या मकसद था। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इन तीनों को विदेशी हथियार किसने मुहैया कराया।
चौथा शख्स भी था मौजूद
पुलिस को शक है कि घटनास्थल पर चौथा शख्स भी मौजूद था। तीनों हत्यारों को प्रयागराज लांने और घटना को अंजाम देने वाला मास्टरमाइंड यही चौथा शख्स था। प्रयागराज पुलिस ने घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फूटेज को भी खंगालना शुरू कर दिया है। अतीक अहमद और अशरफ की प्लिचे कस्टडी में पूछताछ के लिए पुलिस ने सवालों की लम्बी लिस्ट तैयार की है। पुलिस तीनों आरोपियों से अलग- अलग पूछताछ करेगी। इतना ही नहीं, इन हत्यारों को लेकर पूरा सीन रिक्रिएट भी किया जाएगा।