Political News: भावावेश में नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के पैर छुए और अपने संबोधन में उनके चार बार बोले – ‘साथ रहेंगे’। यह दृश्य और डायलॉग शुक्रवार को अचानक दिल्ली से लेकर न केवल बिहार तक बल्कि जहां भी बिहार की सियासत से वाकिफ लोग रहते हैं, वहां कौतूहल का विषय बनकर सुर्खियों में आया।
शुक्रवार की सुबह संसद के सेंट्रल हॉल में आयोजित एनडीए की संसदीय दल की बैठक के इस नजारे को लेकर सभी बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बॉडी लैंग्वेज से लेकर बोले गए (Political News) हर शब्द के मायने निकालने के प्रयास और कयास लगाए जाने लगे हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मौके पर चार बार कहा कि वो हमेशा साथ रहेंगे। भाषण खत्म होने के बाद उन्होंने पीएम मोदी के पैर भी छुए।
बताते चलें कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की संसदीय दल की बैठक में नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना गया। बैठक में शामिल होने के लिए भाजपा के सहयोगी दलों के नेता भी शामिल हुए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल एनडीए की बैठक में भी शामिल हुए। बैठक (Political News) में कई और राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी हिस्सा लिया। बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार ने इस दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी की जमकर तारीफ की।
Political News: हम सब दिन इनके साथ रहेंगे- नीतीश कुमार
इस दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि 10 साल से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं और फिर होने जा रहे हैं। जो कुछ बचा है, अगली बार ये सब पूरा कर देंगे। उन्होंने कहा कि सब दिन इनके साथ रहेंगे। नीतीश कुमार (Political News) ने अपने भाषण में कहा कि मुझे उम्मीद है कि जो इस बार हार गए हैं वो अगली बार पूरे जीत जाएंगे। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि आगे उन लोगों के अब कोई गुंजाइश नहीं रहेगी। बिहार और देश अब और आगे बढ़ेगा। हम लोग पूरे तौर जो आप चाहेंगे, वैसा समर्थन देंगे।
सीएम नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी के नाम के प्रस्ताव का अनुमोदन करते हुए कहा, ”खुशी की बात है कि 10 साल से ये प्रधानमंत्री हैं और फिर प्रधानमंत्री होने जा रहे हैं। उन्होंने देश की सेवा की है। अब पूरा भरोसा है कि जो भी बचा है, अगली बार ये सब (Political News) पूरा कर देंगे। जो भी हर राज्य का है, वह भी। हम लोग पूरे तौर पर सब दिन इनके साथ रहेंगे।
Comments 1