Mahakumbh: भाजपा नेता और अधिवक्ता दीपक सिंह राजवीर ने अस्सी घाट पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर “लापता” का पोस्टर लगाकर हलचल मचा दी। पोस्टर में लिखा गया, “पीडीए लापता अखिलेश भइया: वीडियो दिखाओ, न मिले तो सनातनी परंपरा से संगम में डुबकी लगाओ।”
इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने “योगी-मोदी जिंदाबाद” के नारे लगाते हुए अखिलेश यादव को महाकुंभ 2025 में शामिल होने का निमंत्रण दिया। महाकुंभ 2025 को दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन बताया जा रहा है, जिसमें 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इसकी तैयारियां तेजी से चल रही हैं।
Mahakumbh: हरिद्वार स्नान पर अखिलेश पर कटाक्ष
दीपक सिंह ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि जब पूरा देश और विदेशों से सनातनी कुंभ में आ रहे हैं, अखिलेश यादव हरिद्वार में स्नान करते हुए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश पीडीए (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) का नारा देने के बावजूद इस ऐतिहासिक आयोजन में शामिल नहीं हुए।

महाकुंभ में शामिल होकर आस्था दिखाने की अपील
दीपक सिंह ने अखिलेश से आग्रह किया कि वे महाकुंभ में आकर संगम में पवित्र डुबकी लगाएं और सनातन परंपरा का सम्मान करें। उन्होंने कहा कि अखिलेश को अपने कार्यकाल में साधु-संतों और विद्यार्थियों पर हुए लाठीचार्ज के लिए संतों से क्षमा मांगनी चाहिए।
हिंदू होने का प्रमाण दें: दीपक सिंह
भाजपा नेता ने कहा कि अगर अखिलेश यादव खुद को हिंदू मानते हैं, तो उन्हें अपने परिवार के साथ महाकुंभ में आना चाहिए। दीपक सिंह ने यह भी कहा कि अखिलेश को वर्तमान सरकार द्वारा कुंभ के लिए किए गए सुव्यवस्थित इंतजामों को देखना चाहिए और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देना चाहिए।
Highlights
दीपक सिंह ने कहा, “यह ऐतिहासिक महाकुंभ 144 साल बाद हो रहा है। अखिलेश यादव को इसमें शामिल होकर सनातनी परंपरा और आस्था में अपनी भागीदारी दिखानी चाहिए।” इस विवादित पोस्टर और बयानबाजी ने वाराणसी में राजनीतिक गर्मी बढ़ा दी है, वहीं महाकुंभ की तैयारियों को लेकर सराहना और आलोचनाओं का दौर भी जारी है।