आरईसी ने जारी यूपी समेत देश की 70 बिजली कंपनियों की कंज्यूमर सर्विस रेटिंग
केस्को जहां ‘ए’ ग्रेड में तो पूर्वांचल-पश्चिमांचल को ‘सी’, बाकी को ‘डी’ ग्रेड मिला
वाराणसी। उपभोक्ताओं को सेवा प्रदान करने में पूर्वांचल समेत उत्तर प्रदेश की बिजली कंपनियां फिसड्डी साबित हुई है। यह बात केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय की देखरेख में रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कारपोरेशन लिमिटेड (आरईसी) की तरफ से पहली बार जारी की गयी कंज्यूमर सर्विस रेटिंग के आधार पर सामने आयी है।
आरईसी ने देश के 70 डिस्कॉम के करीब 30 करोड़ विद्युत उपभोक्ताओं की कंज्यूमर सर्विस रेटिंग पार्ट-बी जारी की है। अभी यह रेटिंग वर्ष 2020-21 के लिए जारी की गई है। इस रेटिंग को तीन भागों सामान्य, शहरी व स्पेशल केटेगरी में बांटा गया है। आरईसी की इस रेटिंग में उत्तर प्रदेश की पूर्वांचल व पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. को जहां ‘सी’ ग्रेड प्रदान की गयी है। वहीं, मध्यांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण कंपनियां सबसे निचले पायदान यानि ‘डी’ श्रेणी में शामिल की गयी हैं। इस सूची में सिर्फ कानपुर इलेक्ट्रिसिटी कंपनी यानि केस्को ही ‘ए’ ग्रेड में शामिल है।