शिव की नगरी काशी में उनके आराध्य राम की लीला यानि रामलीला (Ramnagar Ramleela) की तैयारियां शुरू हो गई हैं। अनंत चतुर्दशी से शुरू होने वाली विश्वप्रसिद्ध रामलीला के लिए अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं। काशी के पहले लक्खा मेला रथयात्रा मेले के बाद रामनगर की विश्व प्रसिद्ध रामलीला का आयोजन होगा और इसके लिए पात्रों की स्वर परीक्षा ली जाएगी। काशीराज परिवार के अनंत नारायण सिंह के निर्देश पर रामनगर की रामलीला के पांच मुख्य स्वरूपों की खोज का काम तेजी से शुरू हो गया है।
Ramnagar Ramleela: किले के कर्मचारी कर रहे पत्रों की तलाश
सदियों से निरंतर चली जा रही रामनगर की रामलीला (Ramnagar Ramleela) के स्वरूप राम, लक्ष्मण, सीता, भरत और शत्रुधन की तलाश शुरू हो चुकी है। किले के कर्मचारी वाराणसी समेत चंदौली, मिर्जापुर और भदोही निकल चुके हैं। वहीं शहर व गांव में बसने वाले ब्राह्मण परिवार से संपर्क कर उनके बच्चों को प्रभु श्रीराम, माता सीता सहित तीनों भाइयों की भूमिका निभाने के लिए भेजने की अपील की जा रही है।
बताते चलें कि पांच स्वरूप के चयन में लगभग 25 से ज्यादा बच्चों का साक्षात्कार होगा। भूमिका निभाने वाले बच्चों को रामायण की चौपाई का संवाद कराकर आवाज व भाषा के आधार पर चयन किया जाता है। खास यह कि अनंत नारायण सिंह की मौजूदगी में सबकुछ होता है। रामनगर के रामलीला (Ramnagar Ramleela) के मुख्य स्वरूपों के चयन के लिए पहली स्वर परीक्षा रथयात्रा के दूसरे दिन होने की परंपरा रही है। इस बार रथयात्रा सात जुलाई को शुरू होगी। आठ जुलाई को पहली स्वर परीक्षा हो सकती है।
Comments 1