Civil Services Exam : काशी हिन्दू विश्वविद्यालय पिछले 100 सालों से भी ज्यादा समय से छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए प्रयासरत है। इसी क्रम में BHU में स्थापित एक्सीलेंस सेंटर अब सिविल सेवा की परीक्षा के pre और mains 2023-24 {Civil Services Exam} की कोचिंग मुफ्त में देने जा रहा है। यानि की इस प्रकार के परीक्षा की तैयारी के लिए अब अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा। उन्हें सिर्फ काउंसलिंग करानी होगी जिसके बाद मेरिट के हिसाब से उनका एडमिशन BHU लेगा।
Civil Services Exam : 30 दिसंबर को काउंसिलिंग
इसके बारे में जानकारी देते हुए डॉ आंबेडकर एक्सीलेंस सेंटर के सहायक कुलसचिव रमेश कुमार निगम ने बताया कि महामना मदन मोहन मालवीय के सपनों को साकार करते BHU में इस वर्ष सिविल सेवा परीक्षा प्री एवं मेंस की तैयारी {Civil Services Exam} के लिए अभ्यर्थियों को निःशुल्क कोचिंग की काउंसिलिंग 30 दिसंबर को आयोजित की गई है। इसके लिए 100 सीट है जिसपर 300 अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है। इस काउंसिलिंग में दिव्यांगजन भी शामिल होंगे। यह काउंसिलिंग केंद्र की साइबर लाइब्रेरी के पास होगी।
सहायक कुलसचिव ने बताया कि 100 सीटों के लिए 300 अभ्यर्थियों {Civil Services Exam} को मेरिट के आधार पर बुलाया गया है। इसमें से काउंसिलिंग के बाद सीटें भरी जाएंगी। काउंसिलिंग में अनुसूचित जाती के 147 पुरुष और 63 महिलाएं, ओबीसी के 63 पुरुष और 27 महिलाएं और 10 दिव्यांग अभ्यर्थी बुलाए गए हैं। सभी अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग लेटर भेजा गया है। यदि अभ्यर्थी को कोई दिक्कत होती है तो वह एक्सीलेंस सेंटर के मेल आईडी dace.office@bhu.ac.in एवं मोबाईल नम्बर 9450071669 पर सम्पर्क कर सकता है।