बच्चों से भिक्षावृति कराना अपराध होता है, इस पर पीएम मोदी ने कानून बनाकर बेहतरीन कार्य किया है। हम भी अपनी पूरी नजर इसपर बनाये रखते है और ऐसी कोई भी सूचना अगर आती है तो हम उसपर तत्काल कार्यवाही करते हैं। उक्त बातें राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली, भारत सरकार के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो (Priyanka Kanungo) ने वाराणसी में कही।

दरसल राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली, भारत सरकार के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो (Priyanka Kanungo) आज वाराणसी दौरे पर है। वाराणसी आने पर वह सर्किट हाउस के लिए रवाना हुए जहाँ उनके प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया था।
Priyanka Kanungo : सिविल सोसाइटी ऑर्गेनाइजेशन और NGO के बीच होगी संगोष्ठी
वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने (Priyanka Kanungo) कहा कि भारत सरकार द्वारा बाल कल्याण के क्षेत्र में कानूनों और नीतियों में बदलाव करके बढ़ोतरी हासिल की है। इन सभी सफलताओं की कहानियों की समीक्षा कल शुक्रवार को सिविल सोसाइटी ऑर्गेनाइजेशन और NGO के बीच में एक संगोष्ठी के माध्यम से किया जायेगा।
प्रियंक कानूनगो (Priyanka Kanungo) ने कहा कि इस संगोष्ठी में लगभग 2000 से अधिक प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है और इस प्रकार के 5 अलग-अलग आयोजन देशभर में किया जा रहा है। उसी में से एक आयोजन कल काशी में किया जा रहा है।