DAV College : डी. ए. वी. पी. जी. काॅलेज अर्थशास्त्र विभाग के तत्वावधान में भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय {DAV College} जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में “व्यवसायिक प्रतिष्ठा, श्रम का तिरस्कार और बेरोजगारी” विषय पर बोलते हुए कोलकाता विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति और वर्तमान में हांगकांग पॉलिटेक्निक यूनिवर्सिटी के विजिटिंग प्रोफेसर प्रख्यात अर्थशास्त्री प्रो सुगत मार्जित ने भारत में बेरोजगारी की जटिल समस्या का गहराई से अध्ययन के आधार पर जानकारी साझा की।

उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कारक जैसे व्यावसायिक प्रतिष्ठा बेरोजगारी बढाने मे महत्वपूर्ण योगदान देने वाले कारक के रूप में सामने आए हैं। यह एक समाज में विभिन्न व्यवसायों से जुड़े सामाजिक सम्मान को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि डॉक्टर, इंजीनियर और प्रोफेसर जैसे कार्य आमतौर पर उच्च प्रतिष्ठा के माने जाते हैं, जबकि शारीरिक श्रम या सेवा के कार्य कम प्रतिष्ठा के रूप में देखे जाते हैं। उन्होंने बताया कि बेरोजगारी, विशेष रूप से लंबे समय तक, आत्म-सम्मान और सामाजिक स्थिति को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकती है। निम्न-प्रतिष्ठा वाली नौकरियां, भले ही आर्थिक रूप से पर्याप्त हों, इन भावनाओं को और बढ़ा सकती हैं, जिससे व्यक्ति “बेहतर” विकल्पों की तलाश में बेरोजगार {DAV College} रहते हैं।

प्रो. मार्जित ने बेरोजगारी दूर करने के उपाय के रूप बताया कि प्रतिष्ठा की परवाह किए बिना, सभी व्यवसायों की गरिमा और महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाकर, मौजूदा पूर्वाग्रहों को चुनौती देकर ही हम रोजगार मे बढावा कर सकते हैं। इसके अलावा सामाजिक दृष्टिकोण {DAV College} में बदलाव को प्रोत्साहित करके, कौशल विकास में सुधार करके और सामाजिक सुरक्षा जाल को मजबूत करके, हम ऐसे भविष्य की ओर बढ़ सकते हैं जहां व्यक्ति अपनी कथित प्रतिष्ठा की परवाह किए बिना सार्थक कार्य पा सकें।

DAV College : इन पुस्तकों का किया गया विमोचन
इस अवसर पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय अर्थशास्त्र विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो अचल कुमार गौड की पुस्तक ” सोशल एक्सपेंडिचर इन इंडिया ” और डी ए वी अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो अनूप कुमार मिश्र की पुस्तक ” ट्रेसिंग पूवर फाॅर अंत्योदय इन रूरल वाराणसी ” का विमोचन किया गया।

इसके साथ साथ ही डाॅ पारुल जैन, डाॅ आहुति सिँह और डाॅ शालिनी सिँह को जी 20 अंबेसडर प्रो अनूप कुमार मिश्र ने “जी-20 महिला मोटिवेटर” के अवार्ड से सम्मानित किया। प्रारंभ मे विषय की स्थापना प्रो अनूप कुमार मिश्र ने की और अध्यक्षीय संबोधन प्रो अचल कुमार गौड ने की। कार्यक्रम का संचालन डाॅ पारुल जैन ने और धन्यवाद ज्ञापन डाॅ आहुति सिँह ने किया।

कार्यक्रम मे प्रो एन के मिश्र, प्रो राकेश रमन, प्रो राजीव भट्ट, प्रो मनीषा मेहरोत्रा, डाॅ अमीष गुप्ता, डाॅ सिद्धार्थ सिंह, श्री सिद्धार्थ शर्मा, अंशुमान सिह समेत अनेक शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद रहे।