Varanasi: पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल द्वारा गठित SOG-2 टीम का एक्शन मोड जारी है। बुधवार को टीम ने फूलपुर थाना क्षेत्र के बाबतपुर में अंशिका गेस्ट हाउस में छापेमारी कर देह व्यापार के गोरखधंधे का पर्दाफाश किया। इस दौरान मौके से 6 पुरुष और 4 युवतियां हिरासत में ली गईं, जबकि गेस्ट हाउस संचालक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

Varanasi: SOG-2 टीम की बड़ी कार्रवाई
सूचना के मुताबिक, गेस्ट हाउस की आड़ में अनैतिक गतिविधियां संचालित हो रही थीं। इस पर DCP क्राइम सरवणन टी के नेतृत्व में SOG-2 की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी की, जहां आपत्तिजनक परिस्थितियों में लोग मिले। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी को हिरासत में लिया और मौके से साक्ष्य जुटाने में जुट गई।

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने शहर (varanasi) में होटलों और गेस्ट हाउसों में चल रहे अनैतिक धंधों के खिलाफ तत्काल और सख्त कार्रवाई के लिए विशेष टीम SOG-2 का गठन किया है। टीम द्वारा लगातार की जा रही छापेमारियों से होटल और गेस्ट हाउस संचालकों में हड़कंप मच गया है।
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार संचालक से पूछताछ के बाद इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। पूरे मामले की विस्तृत जांच जारी है।