Protest against Inflation (वाराणसी): बढ़ती महंगाई को लेकर जनता अब प्रत्यक्ष रूप से सामने आ गई है। इसी बीच मंगलवार को लंका चौराहे पर एक संस्था की महिलाओं ने बढ़ती महंगाई, घटती आमदनी और एक बेरोजगारी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।
विरोध प्रदर्शन को सभा में तब्दील करते हुए कुसुम वर्मा ने कहा कि बढती महंगाई के लिए सरकार की अमीरपरस्त कॉर्पोरेट परस्त नीतियां जिम्मेदार हैं। जनता की मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर मोदी सरकार को बेलगाम बढ़ रही महंगाई (Protest against Inflation) को रोकने के लिए जनपक्षधर नीतियों को लागू करना चाहिए।

Protest against Inflation: गैस सिलिंडर के दामों ने खोली उज्ज्वला की पोल
प्रदर्शन में अधिकांश महिलाएं रविदास मंदिर के आस-पास की बस्ती से आई घरेलू कामगार रहीं। जिनकी आमदनी महंगाई की तुलना में लगातार घट रही है। शीला नाम की एक महिला ने कहा कि महंगाई (Protest against Inflation) के कारण बस्ती के कई घरों में चूल्हा जलना मुश्किल हुआ है। बढ़ते रसोई गैस के दामों ने मधि सरकार के उज्ज्वला योजना की कलई खोल दी है। हर गरीब महिला चाहती है कि रसोई के लिए आवश्यक सामानों को सरकार कम दाम में उपलब्ध कराए। साथ ही महिलाओं के रोजगार के लिए घरेलू उद्योग के कारखाने खोले जाएं।

