वाराणसी। लंका थाना अंतर्गत नगवां में गंगा में कूदकर जान गंवाने वाले युवक के परिजन उसका शव सड़क पर रखकर प्रदर्शनरत हैं। उनकी मांग है कि पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन पर कार्यवाही की जाय।
मृतक युवक के परिजन समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण प्रदर्शनरत हैं। उनका कहना है कि अगर उसे समझाबुझा दिया होता तो, आज उनका बेटा जिंदा होता। थानेदार और सिपाही पर कार्यवाही हो।
पुलिस का कहना है कि विशाल को महज चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था। वहीं, घटना से जुड़ा CCTV फुटेज भी वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति युवक को थप्पड़ मारते दिखाई दे रहा है। परिजनों का आरोप है कि जिसने थप्पड़ मारा, वह पुलिसकर्मी ही था।
बता दें कि मृतक युवक विशाल सोनकर के पिता बतौर होमगार्ड लंका थाने पर तैनात हैं। उन्होंने पुलिसकर्मियों पर जबरन आहत करने का आरोप लगाया है।
मृतक विशाल पर आरोप है कि सुबह एक छात्रा स्कूल जा रही थी, तभी विशाल सोनकर ने उसे रोका। छेड़खानी और कहासुनी करने लगा। विरोध पर डांटने पर लगा। तभी सिपाही आया। उसने विशाल को थप्पड़ थड़ दिया। इसके बाद छात्रा ने भी पीटा। इस बात से आहत होकर विशाल ने कूदकर सुसाइड कर लिया। एनडीआरएफ और जल पुलिस के गोताखोरों ने शव को बरामद कर लिया। घटना के बाबत मृतक के घर कोहराम मचा रहा।
Comments 1