Varanasi: कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी द्वारा अमेरिका दौरे के दौरान सिख समुदाय को लेकर दिए गए एक बयान पर विवाद खड़ा हो गया है। जहां एक तरफ बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। वहीं वाराणसी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी इसका पुरजोर विरोध किया है। वाराणसी (Varanasi) के कचहरी स्थित जेपी मेहता कॉलेज के बाहर गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया गया। कॉलेज के बाहर सभी लोग सबसे पहले इकठ्ठा हुए फिर उसके बाद जुलुस निकाला।

यह जुलुस जेपी मेहता कॉलेज से लेकर जिला मुख्यालय (Varanasi) तक गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने राहुल गांधी मुर्दाबाद, राहुल गाँधी माफ़ी मांगों के जमकर नारे लगाए। सभी के हाथों में बीजेपी में झंडा नजर आया जिला मुख्यालय पहुँचने पर प्रदर्शनकारियों ने राहुल गाँधी के पुतले सड़क पर रखकर को उसे जूते, चप्पल आदि से मारा। उनके बढ़ते आक्रोश को देखते हुए वहां तैनात पुलिस ने मोर्चा संभाला और वह राहुल गाँधी का पुतला लेकर चली गयी।

इसे लेकर एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि आज जो आक्रोश हैं वह राहुल गाँधी के विरोध में हैं। जो देश उच्च स्तर पर आज काम कर रहा है उसकी निंदा वह विदेश में जाकर कर रहे हैं। हमारे देश की गरिमा को वह बिगाड़ रहे हैं। जिस प्रकार से उन्होंने सिख समुदाय को लेकर बयान दिया है यह साफ़ तौर पर बता रही हैं कि वह बौखला गये हैं और समझ गये हैं कि सत्ता से बाहर हैं इसीलिए इस प्रकार के व्यक्तव्य राहुल गाँधी लगातार दे रहे हैं।

वहीं विधायक अवधेश सिंह का कहना रहा कि राहुल गाँधी ने जिस प्रकार का बयान अभी दिया हैं इसे लेकर में बाबा विश्वनाथ से यह प्रार्थना करूंगा कि जो निर्बुधि लोगों को बुद्धि प्रदान करें। ताकि वह अपने राजनीति के तख़्त को बचाने के लिए वह जिस प्रकार के शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं वह ना करें क्योंकि यह बहुत निंदनीय है। में इसकी कठोर निंदा करता हूं।

वाराणसी (Varanasi) व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजित सिंह बग्गा ने कहा कि राहुल गाँधी को यह मालूम नहीं है कि सिक्खों की पगड़ी का क्या महत्व है। इसका सम्मान सभी को मालूम होना चाहिए। इसीलिए उन्हें अपने इस प्रकार के झूठे व्यक्तव्य के लिए सभी सिख समुदाय से माफ़ी मांगनी चाहिए। आज उनके बयान के विरोध में हमलोगों ने पैदल मार्च निकाला और उन्हें पुतले को चप्पल व जूते से पीटा गया है ताकि उन्हें होश आये। क्योंकि हम सब कुछ बर्दाश्त कर लेंगे लेकिन अपने पगड़ी और कड़े के खिलाफ कुछ नहीं सुनेंगे।

इसके साथ ही पंजाबी महासभा उत्तरप्रदेश के अध्यक्ष सरदार कुलदीप सिंह ने कहा कि राहुल गाँधी ने जो अमेरिका में जाकर हम सिख समुदाय को लेकर आपतिजनक बयान दिया है, वह बेहद नंदनीय है। हमे सब अधिकार मिला है और आप बेवजह सिक्खों को अपने समाज से तोड़ने का काम विदेशों में जाकर कर रहे हैं। हम सभी सिख यहाँ देश के प्रथम नागरिक के रूप में रह रहे हैं।

प्रदर्शन (Varanasi) में शामिल एक अन्य प्रदर्शनकारी ने बताया कि राहुल गाँधी के बयान को लेकर आज हमलोग प्रदर्शन कर रहे हैं। राहुल गाँधी पहले से ही आतंकवाद फैला रहे हैं। वह पहले हिंदू और मुस्लिम को अलग करते थे और अब वह हिंदू और सिक्खों को अलग कर रहे हैं लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि हिंदू और सिख सभी अलग हुए ही नहीं, वह एक ही हैं।

Varanasi: राहुल के बयान को लेकर छिड़ा विवाद
बता दें कि राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा था कि सिखों को भारत में पगड़ी पहनने, कड़ा धारण करने और गुरुद्वारा जाने की आज़ादी नहीं है। अब उनके इस बयान को लेकर सिख समुदाय और बीजेपी कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है। बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।


इस विरोध प्रदर्शन (Varanasi) में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सिख समुदाय के लोग भी शामिल हुए। सभी ने हाथों में तख्तियां लेकर राहुल गांधी के बयान की कड़ी निंदा की और अपना आक्रोश व्यक्त किया।
Comments 1