- पूर्वांचल-डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक ने की कार्रवाई
- अन्य जिम्मेदारों की बढ़ी दिल की धड़कन
- परीक्षण खंड के एक्सईएन को सौंपा गया अतिरिक्त कार्यभार
जितेंद्र श्रीवास्तव
वाराणसी। बिजली कर्मचारियों के हड़ताल के चलते विभाग को हुए नुकसान व हड़ताल को समर्थन देने के आरोप में विद्युत वितरण खंड-द्वितीय के अधिशासी अभियंता आशीष कुमार को निलंबित कर दिया गया है। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लि. (पूर्वांचल-डिस्कॉम) के प्रबंध निदेशक शंभु कुमार ने यह कार्रवाई की है। इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है। साथ ही अन्य जिम्मेदारों के भी दिल की धड़कन बढ़ गई है।
पूर्वांचल-डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक शंभु कुमार ने कई गंभीर आरोप के चलते अधिशासी अभियंता आशीष कुमार को निलंबित कर दिया है। उन्होंने अपने आदेश में बताया कि विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की तरफ से कार्य बहिष्कार/हड़ताल किया गया। जिसके चलते पारेषण एवं वितरण के अनेक विद्युत पोषक बंद हो गए और इससे विद्युत आपूर्ति व्यवस्था गंभीर रूप से प्रभावित हुई। हड़ताल के दौरान बिजली कटौती के चलते आम जनता को काफी परेशानी उठानी पड़ी। विद्युत आपूर्ति न होने से अनेक आवश्यक सेवाओं में व्यवधान आया और कानून व्यवस्था भंग होने की स्थिति उत्पन्न हुई, जिसे जिला/पुलिस प्रशासन के सहयोग से निपटाया गया। कार्य बहिष्कार व हड़ताल के कारण उत्तर प्रदेश का पावर कारपोरेशन को वित्तीय हानि हुई एवं राजस्व वसूली घटने के कारण वित्तीय संकट भी उत्पन्न हुआ।
पूर्वांचल-डिस्कॉम के एमडी ने आदेश में लिखा है कि विद्युत वितरण खंड-द्वितीय के एक्सईएन आशीष कुमार भी हड़ताल में शामिल हुए और अन्य कर्मचारियों को कार्य बहिष्कार/हड़ताल करने के लिए उकसाया। उन्होंने अपने कर्त्तव्यों व दायित्वों का निर्वहन नहीं किया। एक्सईएन ने अपने सरकारी सेवक आचरण नियमावली का घोर उल्लंघन किया है। प्रथम दृष्टया अनुशासहीनता पाये जाने पर एक्सईएन को निलंबित करते हुए प्रयागराज क्षेत्र के मुख्य अभियंता (वितरण) कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है। दूसरी तरफ, वाराणसी क्षेत्र के मुख्य अभियंता (वितरण) अनूप कुमार वर्मा ने निलंबित एक्सईएन का कार्यभार विद्युत परीक्षण खंड के अधिशासी अभियंता संजय कुमार को सौंप दिया है। अगले आदेश तक वे अपने कार्य के साथ ही विद्युत वितरण खंड-द्वितीय के एक्सईएन का भी कार्य देखेंगे।