नई दिल्ली। कुली के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अब कारपेंटर बने नजर आ रहे हैं। राहुल गांधी की सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वे कारपेंटर बने नजर आ रहे हैं।
लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर सभी पार्टियाँ अपनी कमर कस रही हैं। ऐसे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कभी किसानों के पास पहुंच रहे, तो कभी कुली बन जा रहे। वहीं गुरुवार को वे दिल्ली के कीर्ति नगर में स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट में लकड़ी के कारीगरों से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कारीगरों से बातचीत भी की। राहुल गांधी की जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, उसमें वे कारीगरों से बातचीत के साथ लकड़ीपर हथौड़ा मारते हुए नजर आ रहे हैं।
Rahul Gandhi ने सोशल मीडिया पर मुलाकात को किया शेयर
राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस मुलाकात को शेयर किया है। कांग्रेस सांसद ने लिखा कि दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट जाकर आज बढ़ई भाइयों से मुलाकात की।

राहुल गांधी ने कहा कि ये मेहनती होने के साथ ही कमाल के कलाकार भी हैं, मज़बूती और खूबसूरती तराशने में माहिर! काफ़ी बातें हुई, थोड़ा उनके हुनर को जाना और थोड़ा सीखने की कोशिश की। बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने दिल्ली के मुखर्जी नगर में यूपीएसएसी की तैयारी करने वाले छात्रों से भी मुलाकात की थी।