Varanasi Railway News: बनारस से लखनऊ जाने वाली इंटरसिटी ट्रेन में बुधवार को जबरदस्त हड़कंप मच गया। यहां ट्रेन की बोगी के भीतर बोरी में एक युवती का शव संदिग्ध अवस्था में मिला। इसकी सूचना यात्रियों ने तत्काल जीआरपी पुलिस को दी।
जानकारी के मुताबिक, ट्रेन के जनरल बोगी के टॉयलेट के पास एक बोरी में युवती का शिव मिला। पहले तो जीआरपी पुलिस को सूचना दी गयी कि एक लावारिश बोरी है, जिसमें कुछ रखा हुआ है। मौके पर जब पुलिस पहुँचीं और बंद बोरी को खोला तो उसमें से युवती की लाश मिली।
Railway News: जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
युवती की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है। जीआरपी पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, ताकि मौत के रहस्य से पर्दा उठ सके। वहीं जीआरपी पुलिस स्टेशन परिसर के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है कि आखिर इस बोरी को किसने ट्रेन के बोगी में रखा।