दिल्ली NCR में मौसम ने अचानक से करवट ली। बादल के गरज और तेज हवाओं के साथ बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है। दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में जमकर बादल बरस रहे हैं। बारिश के साथ चल रही तेज ठंडी हवाओं से तापमान में गिरावट आई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पूर्वानुमान में बताया था कि दिल्ली एनसीआर में आंधी और तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश होगी।
देश में हीटवेव का कहर खत्म हो गया है। धीरे धीरे मौसम खुशनुमा हो रहा है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी और लू से राहत मिल रही है। दिल्ली एनसीआर में गुरुवार दोपहर तक तेज धूप और बादलों की आवाजाही के बीच तेज गर्मी थी। शाम होते होते मौसम का मिजाज बदल गया और आंधी-तेज हवाएं चलने लगीं। इसके बाद दिल्ली और उसके आसपास के जिलों में तेज गरज के साथ तेज बारिश होने लगी है, जिससे लोगों के चेहर खिल उठे।