Rakshabandhan 2024: रक्षाबंधन के अवसर पर वाराणसी जेल में बंद कैदियों की बहनें भी उन्हें राखी बांधने पहुंची। इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था काफी तगड़ी रही। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांध उनसे रक्षा का वचन लिया।
सोमवार की सुबह से ही जिला जेल में महिलाओं की आवाजाही जारी रही। जेल के भीतर सुरक्षा व्यवस्था काफी तगड़ी रही। इस संबंध में जेलर उमेश सिंह ने बताया कि कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान, प्रमुख सचिव राजेश प्रताप सिंह का स्पष्ट आदेश है कि उत्तर प्रदेश की सभी बहने रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार पर अपने भाइयों को राखी बांधने जिला कारागार में आएंगी, उन्हें किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो।
जेलर उमेश सिंह ने बताया कि यहां पर सुबह आठ बजे से ही बहनों का आवगमन शुरू हो गया, बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने आई हैं। पहली शिफ्ट में 192 , दूसरी शिफ्ट में 165 और तीसरी शिफ्ट में 81 महिलाओं ने अपने भाइयों से मुलाकात कर राखी बांधा। शाम तक और भी महिलाओं के आने की संभावना है। उनको हम लोग चौथी शिफ्ट में मुलाकात करायेंगे।

Rakshabandhan 2024: पुरुष भी पहुंचे महिलाओं से राखी बंधवाने
जेलर ने आगे कहा कि हमारे डीजी साहब सभी जेलों के निगरानी रखे हुए हैं। डीजी साहब का स्पष्ट निर्देश है कि कहीं किसी भी प्रकार की महिला को असुविधा न होने पाए। इस दौरान सभी जेल अधिकारी एवं कर्मचारी पूर्ण मुस्तैदी के साथ लगे हुए हैं। जिला जेल में प्रवेश करने से पहले विधवत तरीके से चेकिंग की जा रही है। कोई महिला कोई सामान ना ले जा सके, ज्यादातर महिलाएं ही आई हैं। 4 से 5 पुरुष भी आए हैं, जिनकी बहनें जिला जेल में निरुद्ध हैं, उन्होंने अपनी बहनों से भी मुलाकात कर राखी बंधवाई।