Ramlala Pran Pratishtha: श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने हेतु सोमवार को काशी प्रांत की महिला जागरण प्रमुख एवं सुप्रसिद्ध कत्थक नृत्यांगन और स्केटर सोनी चौरसिया को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने आमंत्रित किया। आरएसएस काशी प्रांत के संपर्क प्रमुख दीनदयाल पांडे और अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत काशी प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री अरविंद कुमार ने 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित समारोह में सम्मिलित होने के लिए सोनी को उनके आवास पर जाकर आमंत्रण पत्र सौंपा।
इस दौरान सोनी के घर पर उनके माता पिता व परिजन समेत स्केटिंग गुरु राजेश डोगरा भी उपस्थित रहे। आमंत्रण मिलने पर सोनी चौरसिया ने बताया कि 17 जनवरी बुधवार को जब अयोध्या में श्रीगणेश पूजन के साथ प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रमों का प्रारंभ होगा, उसी दिन काशी की बेटी के रूप में श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में अपने टीम के चार सदस्यों के साथ दर्शन के पश्चात प्रात: 8:30 बजे अयोध्या धाम तक स्केटिंग करते हुए जाने का है।

Ramlala Pran Pratishtha: 20 जनवरी को अयोध्या पहुचेगी यात्रा
यह स्केटिंग यात्रा बदलापुर, जौनपुर, सुल्तानपुर होते हुए 20 जनवरी को अयोध्या धाम [Ramlala Pran Pratishtha] पहुंचेगी। सोनी चौरसिया की इस यात्रा संकल्प के लिए अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप कुमार चौरसिया ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी।