Ramlala Pran Pratistha : अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव भव्य व ऐतिहासिक होगा। 22 जनवरी को अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा [Ramlala Pran Pratistha] की जाएगी। इसके लिए जगह-जगह से कई नामचीन हस्तियों को निमंत्रित किया गया है। वहीं काशी के भी 50 हस्तियों को निमंत्रण पत्र भेजा गया है। जिसके चलते यह काशीवासियों के लिए भी किसी उत्सव से कम नहीं।
Ramlala Pran Pratistha : 16 से 30 जनवरी तक चलेगा आयोजनों का श्रृंखला
बता दें कि 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजन-हवन व अन्य कार्यक्रम 16 जनवरी से ही शुरू हो जायेंगे। वहीं इस दिन काशी में एक बार फिर से देव दीपवाली-सा रंग नजर आएगा। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा [Ramlala Pran Pratistha] के दिन 15 लाख दीये जलाए जाएंगे। काशी के मंदिरों को दीयों से रोशन किया जाएगा। वहीं पुनः प्रभु श्री राम के आगमन के लिए घर-घर दीपावली मनायी जाएगी और काशी एक बार फिर से दीपों की रौशनी से जगमग हो उठेगा। 16 जनवरी से आयोजित की जाने वाले कार्यक्रमों का क्रम 30 जनवरी तक चलेगा।
अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जीतेंद्रानंद सरस्वती जिन्हें रामलला के प्राण प्रतिष्ठा [Ramlala Pran Pratistha] का साक्षी बन्ने के लिए आमंत्रित किया गया है। इसपर अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए स्वामी जीतेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि प्रभु श्री राम यानि कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान शिव की नगरी काशी उनके आराध्य प्रभु श्री राम की भक्ति [Ramlala Pran Pratistha] से राममय नजर आएगी। काशी के हर घरों में राम-राम की गूंज रहेगी। 15 दिनों के इस उत्सव के दौरान दीपवाली-सा माहौल रहेगा। काशी के सभी मंदिरों व घरों को दीपों से रौशन किया जायेगा और इसके साथ ही मंदिरों में रामायण के पाठ का आयोजन किया जाएगा।