Varanasi: दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के मीरघाट इलाके में रविवार की दोपहर उस वक़्त हड़कंप मच गया, जब दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इतना ही नहीं, हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग भी कर दी। इस घटना (Varanasi) में एक सात साल के बालक के साथ अन्य तीन लोगों को भी गोली लगी है। घायलों में दो महिला शामिल हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना में घायल होने वालों में किरण देवी (53) के साथ व छर्रा लगने से निर्भय (7), रजनी यादव और गोली यादव शामिल हैं। घायलों का इलाज वाराणसी (Varanasi) के मंडलीय अस्पताल में जारी है। वहीं एक घायल महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेण्टर में रेफ़र कर दिया गया है।

Varanasi: हमलावर सपा नेता विजय यादव को आए थे मारने
बता दें कि हमलावर सपा नेता विजय यादव के बेटे को मारने आए थे। दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाके में दहशत फैल गई है। वहीं श्री काशी विश्वनाथ धाम हाई सिक्योरिटी जोन के समीप सरेआम गोली चलने से पुलिस की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं।

घायल महिला रजनी यादव ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते आज हमलावरों ने हमारे घर में घुस कर मारपीट और ताबड़तोड़ फायरिंग की जिसमें हमारे घर के कई सदस्य घायल हो गये। इसके साथ ही मौके पर पहुंचे एडीसीपी डॉ. के. एजिलरसन और एसीपी कोतवाली अमित श्रीवास्तव ने घटना की जांच कर रहे हैं। एडीसीपी डॉ. के. एजिलरसन ने बताया कि हमें सुचना मिली कि यहाँ पर फायरिंग हुई जिसके बाद हम तत्काल मौके पर अपने टीम के साथ आये हैं। अभी जाँच की जा रही है और इसके लिए टीम गठित कर अग्रिम कार्यवाही में जुटे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वहां मौजूदा लोगों पिस्टल समेत एक हमलावर (Varanasi) को घेरकर पकड़ लिया जबकि अन्य फरार हो गये। पकड़े गए हमलावर का नाम कल्लू यादव बताया जा रहा है। जिसे पकड़ने के बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की जिसके बाद वह घायल हो गया। हमलावर कल्लू का इलाज भी मंडलीय अस्पताल में चल रहा है और पुलिस हमलावर से पूछताछ में लगी है।

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो काफी संख्या में हमलावर सपा नेता विजय यादव (Varanasi) के बेटे पर हमला करने की नीयत से आए थे। मीरघाट हनुमान मंदिर के पास हमलावरों ने घर में घुसकर मारपीट की। उसके बाद ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इससे गोली छटक कर एक सात साल के बालक और महिला को लगी। महिला विजय यादव की पत्नी बताई जा रही है। अचानक गोली चलने से इलाके में अफरातफरी मच गई।