Restaurant Owner Murder: वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के भड़ेहरा में शुक्रवार सुबह एक रेस्टोरेंट संचालक की गला रेतकर हत्या कर दी गयी। जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। नाराज परिजनों व ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए रोड जाम कर दिया। वे आरोपी की गिरफ़्तारी की मांग करने लगे। लोगों ने घंटों चक्का जाम कर दिया।
सूचना पर डीसीपी गोमती ज़ोन विक्रांत वीर, एडीसीपी टी सर्वणन, एसीपी राजातालाब, मिर्जामुराद थानाध्यक्ष आनंद चौरसिया कई थानों की पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसी प्रकार ग्रामीणों को समझाते हुए मामला शांत कराया।
जानकारी के मुताबिक, मोनू पांडेय (30 वर्ष) रूपापुर में ढाबा चलाता था। गांव के ही कुछ लोगों से उसका विवाद चल रहा था। शुक्रवार को किसी विवाद में ढाबे में ही संचालक की हत्या (Restaurant Owner Murder) कर दी गई। सुबह जब उसका भाई ढाबे पर पहुंचा, तो अपने भाई को मृत अवस्था में देख शोर मचाते हुए रोने बिलखने लगा। देखते ही देखते घटना स्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद थाने की पुलिस घटनास्थल को बैरिकेड कर जांच में जुट गई।

Restaurant Owner Murder: गुनहगारों के गिरफ़्तारी की मांग पर किया चक्काजाम
उधर परिजनों को सूचना होते ही मौके पर पहुंच रोने बिलखने लगे और प्रयागराज वाराणसी हाइवे को चक्का जाम (Restaurant Owner Murder) कर दिया। गुनहगारों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। मामला बढ़ता देख मौके से कई थाने के पुलिस फोर्स के साथ डीसीपी गोमती जोन विक्रांत वीर एडीसीपी टी सर्वणन व एसीपी राजातालाब अंजनी राय पहुंच कर परिजन को समझाते नजर आए।

लेकिन परिजनों ने घंटों चक्का जाम किया। घटना स्थल पर डॉग स्क्वायड की टीम पहुंच कर सुराग ढूंढने में लगी रही। मृतक दो भाई में बड़ा था व भड़ेहरा में विवान ढाबा एवम रेस्टोरेंट चलाता था। पत्नी करिश्मा पांडेय अपने तीन साल के बेटे विवान, माता परमिला देवी और छोटे भाई विशाल पांडेय के साथ घटनास्थल पर पहुंच रोते बिलखते रहे। पिता की लंबी बीमारी के कारण एक साल पूर्व ही मौत हो चुकी है, छोटा भाई मानसिक रूप से कमजोर होने के कारण बड़े भाई के ऊपर ही परिवार का पूरी जिम्मेदारी थी। उधर परिजन के चक्का जाम के वजह से लगभग दो घंटे से जाम लगा रहा डीसीपी विक्रांत वीर के समझने के बाद जाम समाप्त हुआ।