राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत शनिवार सुबह श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। यहां उन्होंने गर्भगृह में लगभग 15 मिनट तक विधि-विधान से बाबा विश्वनाथ का पूजन किया। पूरे समय मंदिर परिसर में “हर हर महादेव” के जयघोष गूंजते रहे। उन्होंने विश्वनाथ कॉरिडोर की भव्यता को भी निहारा और मंदिर ट्रस्ट के अधिकारियों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
संघ (RSS) के कार्यों के विस्तार पर किया जाएगा विचार-विमर्श
धाम में करीब 20 मिनट बिताने के बाद वे वहां से रवाना हो गए। आज भागवत काशी के प्रबुद्ध नागरिकों से मुलाकात करेंगे, जिसमें संघ (RSS) के कार्यों के विस्तार और सामाजिक समरसता को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा।
IIT BHUI के कार्यक्रम में 70 मिनट तक रहे उपस्थित
इससे पहले शुक्रवार को मोहन भागवत ने आईआईटी बीएचयू के एनसीसी ग्राउंड में छात्रों और शिक्षकों से संवाद किया। वे लगभग 70 मिनट तक कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने छात्रों द्वारा प्रस्तुत योग, खेल गतिविधियां और वैदिक मंत्रोच्चार को देखा। छात्र उनके समक्ष “जय बजरंगी”, “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारे लगाते दिखे।
संवाद के दौरान जब उन्होंने छात्रों से पूछा कि “संघ क्या है?”, तो छात्रों ने जवाब दिया— “संघ समाज में समानता, सेवा, और राष्ट्र निर्माण (RSS) का भाव है।” भागवत ने भारतीय संस्कृति, भाषा और संस्कारों को बचाने की आवश्यकता पर बल दिया और युवाओं से स्वप्रेरणा से पहल करने का आह्वान किया।
Comments 1